बधाई संदेश में रैना ने इरफान की बहुत पुरानी तस्वीर साझा की। उनके द्वारा शेयर की इस फोटो ने सनसनी मचा दी। खुद इरफान भी इस तस्वीर पर हंसने से खुद को रोक नहीं पाए। 

स्पोर्ट डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने 27 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया था। इरफान पठान को बर्थडे (Irfan pathan Birthday) पर अपने साथी खिलाड़ियों से काफी बधाइयां भी मिली। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी पठान को भाईजान कहकर बधाई दी। 

पर इस बधाई संदेश में रैना ने इरफान की बहुत पुरानी तस्वीर साझा की। उनके द्वारा शेयर की इस फोटो ने सनसनी मचा दी। खुद इरफान भी इस तस्वीर पर हंसने से खुद को रोक नहीं पाए। 

दरअसल रैना ने ट्विटर पर पूरी टीम की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, चियर्स मेरे दोस्त! जन्मदिन मुबारक हो, केक और प्यार भरी इमोजी भी रैना ने एड की। रैना ने आगे कहा आपकी सभी कामनाएं पूरी हो जल्द मिलते हैं भाईजान! फोटो के साथ रैना ने इरफान को टैग भी किया था। 

Scroll to load tweet…

इस फोटो को देख इरफान खान खान की हंसी छूट पड़ी। दरअसल तस्वीर में वो गंजे नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी ही फोटो देख रैना की पोस्ट पर कमेंट करके पूछा- ये उजड़ा चमन कौन है? शुक्रिया मेरे भाई। मेरी भी आपको जल्द मैदान पर मिलने की इच्छा है!

Scroll to load tweet…

इसके बाद रैना ने पठान को जवाब देते हुआ बताया कि, ये तस्वीर उजड़ा चमन शूट के लिए ही थी, मुझे आज भी वो पुराने दिन याद हैं भाई। जल्द मिलते हैं।

विराट कोहली ने भी इरफान पठान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। 

Scroll to load tweet…

आपको बता दें कि रैना इस बार आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने पारिवारिक समस्याओं के चलते बीच में ही अपना नाम वापस ले लिया था और दुबई से लौट आए थे। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।