सार
ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने पर मद्रास हाईकोर्ट ने विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब उनको 19 नवंबर तक देने होगा। पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु में फेंटसी लीग के जरिए पैसा हारने के बाद कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मोहम्मद रिजवी नाम के वकील ने ये याचिका लगाई है। उन्होंने इस ऑनलाइन जुए पर रोक लगाने की मांग की है।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 के बीच आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बड़ा झटका लगा है। ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने पर मद्रास हाईकोर्ट ने दोनों को नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब उनको 19 नवंबर तक देने होगा। मदुरई बैंच के जस्टिस एन किरुबाकरन और बी पुगलेंधी ने सुनवाई करते हुए एक्टर प्रकाश राज, तमन्ना राणा, सुदीप खान जैसे और भी सेलिब्रिटीज को नोटिस भेजा है।
ये है आरोप
पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु में फेंटसी लीग (Fantasy league apps) के जरिए पैसा हारने के बाद कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मोहम्मद रिजवी नाम के वकील ने ये याचिका लगाई है। उन्होंने इस ऑनलाइन जुए पर रोक लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने ये भी आरोप लगाया कि ऑनलाइन गेमिंग का बच्चों मे नेगेटिव असर पड़ रहा है। इससे बच्चों की मेंटल ग्रोथ धीमी हो रही है। साथ ही ये बच्चों में जुआ खेलने की लत डाल रहा है। रिजवी ने इस मामले में विस्तृत जांच की बात की है और ऑनलाइन गेम्स, इरेड ग्रुप्स, वेबसाइट और सोशल नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विराट कोहली और सौरव गांगुली सहित कई सेलेबिट्रीज को नोटिस जारी किया और कहा कि इन एप पर सीएसके और आरसीबी जैसी आइपीएल टीमों के नाम से टीमें हैं। कुछ टीमें तो राज्य के नाम से है तो क्या ये टीमें उन राज्यों की तरफ से खेल रही हैं। यही नहीं कोर्ट ने एप के मालिकों पर बड़े खिलाड़ियों व सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपए कमाने का भी आरोप लगाया।
कोहली पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस
टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर इसी साल अगस्त में ऐसे ही मामले में केस दर्ज किया गया था। चेन्नई में एक वकील ने याचिका लगाते हुए मांग थी कि ऑनलाइन जुए को बंद करवाया जाए साथ ही ऐसे एप के लिए विज्ञापन करने वाले फिल्मी हस्तियों या क्रिकेटर्स की गिरफ्तारी की भी मांग की थी।