सार
महिला टी20 चैलेंज मे स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज को हराया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रन से शिकस्त दी। वुमेंस टी20 का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी ट्रेलब्लजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। 119 रनों का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मैच के दौरान रन लेते समय चोटिल हो गई। इसका फायदा ट्रेलब्लेजर्स को मिला और उन्होंने 16 रनों से मैच जीत लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के फाइनल मैच से एक दिन पहले महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज (Supernovas) को हराया। फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रन से शिकस्त दी और इस सीरीज की नई चैंपियन बन गई है। इससे पहले के दो सीजन सुपरनोवाज ने जीते थे। वुमेंस टी20 का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में बैटिंग करने उतरी ट्रेलब्लजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। 119 रनों का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मैच के दौरान रन लेते समय चोटिल हो गई। इसका फायदा ट्रेलब्लेजर्स को मिला और उन्होंने 16 रनों से मैच जीत लिया।
ऐसी रही ट्रेलब्लेजर्स की बल्लेबाजी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज के सामने 20 ओवर में 119 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान स्मृति मंधाना ने 5 चौके और 3 छक्के के साथ 49 गेंद में 68 रन बनाए। वहीं, डियांड्रा डॉटिन ने 32 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली, जबकि रिचा घोष 10 रन बनाकर आउट हो गई थी।
शुरुआत में ही पिछड़ गई थी सुपरनोवाज
लगातार 2 बार की चैंपियन टीम सुपरनोवाज इस बार जीत की हैट्रिक लगाने में असफल रही। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर की टीम ने 20 ओवर में 102 रन ही बनाए। इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रन बनाए, जबकि शशिकला सिरिवर्धने 19 रन, तान्या भाटिया 14 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स 13 रन बनाकर आउट हुईं।
आज होगा आईपीएल का महामुकाबला, जानने के लिए क्लिक करें
5वीं बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी मुंबई, दिल्ली पहली बार फाइनल में
IPL 2020 में खिताबी जंग, एक्सपर्ट ने बताया मुंबई vs दिल्ली में किसमे कितना है दम