सार

देवघर जिले में 5 हैवानों ने एक नाबालिग लड़की की आबरू लूट ली, इंतिहा तो तब हो गई जब उन्होंने इस घटना को नाबालिग लड़की की मां की आंखों के सामने अंजाम दिया।

देवघर(Jharkhand). झारखंड में एक बार फिर से हैवानियत की इंतिहा कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां देवघर जिले में 5 हैवानों ने एक नाबालिग लड़की की आबरू लूट ली, इंतिहा तो तब हो गई जब उन्होंने इस घटना को नाबालिग लड़की की मां की आंखों के सामने अंजाम दिया। मां के सामने ही उसकी नाबालिग बेटी के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह आसानी से फरार हो गए। नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

घटना मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। पीड़िता की मां के मुताबिक वह दुमका जिले के टीन बाजार के पास की रहने वाली है। वह अपनी बेटी के साथ सिरसा गांव में छठीहारी कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी, लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया था। दोनों मां बेटी मांगलिक कार्यक्रमों में घर-घर बधाई देकर व गीत गाकर परिवार का भरण-पोषण करती है। सिरसा में कार्यक्रम नहीं होने पर उसे पथरोल के पास छोड़ दिया गया। दोनों पाथरोल से मधुपुर के लिए पैदल ही चल पड़ी। 

दो बाइक सवार 5 युवकों ने किया गैंगरेप 
पीड़िता की मां ने बताया कि मां बेटी कुछ ही दूर पैदल चले थे कि इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच युवक वहां पहुंचे। वे जबरन मां-बेटी को पकड़कर जंगल की ओर ले जाने लगे। जब दोनों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने मां को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि वहीं पर मां के सामने उसकी बेटी से पांचों युवकों ने गैंगरेप किया गया। विरोध करने पर बुरी तरह से मारपीट भी की। पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपियों ने उनके पास से नकदी करीब 5 हजार रुपया नकद, मोबाइल व आधार कार्ड भी छीन लिया। 

पुलिस से शिकायत, 2 आरोपी गिरफ्तार 
घटना के बाद मां-बेटी किसी तरह मधुपुर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। उसके बाद नाबालिग पीड़िता को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर किया गया। पीड़िता की हालत नाजुक बतायी जा रही है। एसपी देवघर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले को गंभीरता से लिया गया है। पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करायी गयी है। आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए मधुपुर एसडीपीओ की अगुवायी में एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करायी जा रही है। बताया जा रहा कि पुलिस ने 5 में से 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।