सार

झारखंड के औद्योगिक शहर आदित्यपुर में बुधवार 29 जून की रात को पूर्व विधायक के साले की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके फ्लैट के पास ही आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम।

सरायकेला-खरसावां. झारखंड की औद्योगिक नगरी आदित्यपुर में सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल तीन हमलावरों ने 52 वर्षीय एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर मामला दर्ज कर उस पर जांच शुरू कर दी है। घटना सरायकेला-खरसावां जिले के औद्योगिक शहर आदित्यपुर में हुई है। मृतक की पहचान पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के साले कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

आंख व सिर पर मारी गोली
मृतक कन्हैया सिंह अपने जीजा पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साथ भुइयांडीह में बुधवार को किसी श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। वहीं से रात करीब साढ़े नौ बजे कार्यक्रम से लौटकर अपने घर जा रहे थे, जो कि एक तीन मंजिला बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर था। इमारत में लिफ्ट न होने पर सीढ़ियों अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी उनके फ्लैट के सामने ही आरोपियों ने गोली मार दी।  अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सिर और आंख में तीन गोलियां मारीं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फ्लैट से उतरकर पैदल ही नदी की ओर फरार हो गये।अपराधियों के पास बंदूक के अलावा अन्य हथियार भी थे। घटना के समय उनका ड्रायवर नीचे गाड़ी पार्क कर रहा था, उसने भी गोली की आवाज सुन उस तरफ दौड़ा। वहां पहुंच कर देखा तो कन्हैया सिंह खून से लथपथ पड़े थे। 

पड़ोसियों की  मदद से पहुंचाया हॉस्पिटल
गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी अपने घरों से बाहर निकल आए, घायल पड़े कन्हैया को ड्रायवर ने पड़ोसियों की मदद से जमशेदपुर के टाटा मुख्य हॉस्पिटल (टीएमएच ) ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें 'मृत लाया' घोषित कर दिया। वहीं मृतक के चालक ने मामले की जांच कर रहे आदित्यपुर थाने के प्रभारी अधिकारी राजन कुमार  को बताया कि उसने तीन लोगों को देखा था, सभी चेहरे ढके हुए थे, इमारत से भाग रहे थे, जब वह ग्राउंड पार्किंग पर सिंह की कार पार्क कर रहे थे।

पड़ोसियों ने भी आरोपियों के बारें में जानकारी दी
घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पड़ोसियों ने बताया कि तीन लोगों को बिल्डिंग की ईस्ट साइ़ड भागते देखा था। इस साइड से दो रास्ते निकलते है, जिसमें से एक रास्ता नदी की तरफ जाता है, तो दूसरी रोड बैंक कॉलोनी की तरफ जाता है। इन्ही रास्तों का उपयोग करते हुए आरोपी भागे है।

प्लानिंग करके किया मर्डर
आरोपी मृतक कन्हैया सिंह का मर्डर करने के लिए उनके बिल्डिंग में आने से पहले ही वहां छुपकर घात लगाकर बैठे थे। पीड़ित जैसे ही अपने रूम की तरफ बढ़ा आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। मर्डर करने के बाद आरोपी वहां से आसानी से भाग निकले। अपराधी प्लानिंग करके मर्डर करने आए थे। वहीं घटना के बाद पूर्व विधायक अरविंद सिंह का कहना है कि मृतक का किसी से विवाद नहीं था।

पूर्व विधायक के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
इस बीच, सरायकेला-खरसावां जिले के इचागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे अरविंद कुमार सिंह के समर्थक और अन्य स्थानीय राजनीतिक नेताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार के दिन में सड़कों पर प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले तीन महीनों में आदित्यपुर में हत्या की लगभग दस घटनाएं हुई हैं, जिससे आम लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा हुई है।

वहीं घटना की जांच कर  रही पुलिस ने कहा कि हम मामले की हर संभव एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल कन्हैया सिंह के कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही जिन रास्तों से अपराधी भागे है वहां  के सीसीटीवी की जांच की जा रही है।