सार
पूनम, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद की छात्रा थी। गांव वालों का कहना है कि बरसात के कारण सांप लोगों के घर में आ जाते हैं।
धनबाद. घर में शादी की तैयारी के बीच एक ऐसी घटना घटी की परिवार में मातम फैल गया। झारखंड के धनबाद जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक 23 वर्षीय पूनम की शादी 16 जुलाई को होनी थी। लेकिन शादी से पहले ही लड़की की मौत हो गई। बुधवार की रात हल्दी की रस्म हो रही थी उसी दौरान सांप के काटने से दुल्हन पूनम की मौत हो गई।
सोने गई थी दुल्हन
हल्दी की रस्म होने के बाद पूनम अपने कमरे में सोने चली गई। इसी दौरान पर एक जहरीले सांप ने पूनम को काट लिया। सांप के काटने के बाद पूनम जोर से चिल्लाई जिसके बाद परिवार के लौग मौके पर पहुंचे। उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। जिस घर से डोली उठनी थी वहां से गुरुवार को पूनम के पिता सत्येंद्र प्रसाद को अपनी बेटी की अर्थी उठानी पड़ी।
पूनम, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद की छात्रा थी। गांव वालों का कहना है कि बरसात के कारण सांप लोगों के घर में आ जाते हैं। बारिश के मौसम में इन क्षेत्रों में सर्पदंश के कई मामले सामने आते हैं। लेकिन जंगल के आसपास रहने वाले लोगों के लिए सांप से अपने आपको बचा कर रखना एक बड़ी चुनौती है।