सार
झारखंड के गिरिडीह में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अनाथालय आश्रम चलाने वाले बाबा ने जबरदस्ती दिव्यांग आदिवासी युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया। नजारा देख लोगों ने बाबा की जमकर धुनाई, कुछ दिनों से शादी करने का दबाव बना रहा था आरोपी।
गिरीडीह (झारखंड). झारखंड के गिरिडीह में रामकृष्ण विवेकानंद अनाथानय आश्रम को चलाने वाले बाबा ने जबरदस्ती दिव्यांग आदिवासी युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया। इससे गुस्साए लोगों ने बाबा की जमकर धुनाई की। हालांकि बाबा की पिटाई के समय मौजूद कुछ लोगों ने बाबा की जान बचा ली। दिव्यांग आदिवासी युवती आश्रम में ही रहकर काम करती है। सूचना मिलने पर गिरिडीह जिले के बांगाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस दिव्यांग आदिवासी युवती को भी अपने साथ थाने लेकर गई। दोनों से पुलिस मामले की पूछताछ करेगी।
2013 में बाबा से मिली पीड़िता
जानकारी के अनुसार, राम कृष्ण विवेकानंद नाम से अनाथालय आश्रम चलाने वाले बाबा के आश्रम में आदिवासी युवती रह कर काम करती थी। आश्रम के काम काज के साथ वह अपनी पढ़ाई भी कर रही थी। युवती के अनुसार वर्ष 2013 में वह बाबा के संपर्क में आई थी। मगर आश्रम में रहते हुए बाबा उसके साथ शादी करने के लिए जोर जबरदस्ती करने लगा।
बाबा से शादी नहीं करना चाहती थी युवती
आश्रम में रहकर काम करने वाली आदिवासी दिव्यांग युवति बाबा से शादी नहीं करना चाहती थी। इस कारण उसने आश्रम छोड़ने का भी कम बना लिया था। कुछ दिन पहले बाबा कोलकाता गया हुआ था तो युवति ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन आश्रम पहुंचे और युवति अपने साथ कटोरिया ले गए। इसके कुछ दिन बाद वह गिरिडीह के सोनाबाद में आकर अपने भाभी के पास रहने लगी थी। इधर, कलकत्ता से लौटने के बाद बाबा युवती को ढूंढते-ढूंढते सोनाबाद पहुंच गया और युवति को अपने साथ आश्रम ले जाने की जबरदस्ती करने लगा।
सुसाइड की धमकी देता था बाबा
पूरे मामले की सूचना मिलने पर गिरीडीह कॉलेज होस्टल के दर्जनों छात्र आश्रम पहुंचे और बाबा की जमकर धुनाई की। दिव्यांग लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि बाबा ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया था। बाबा उसको जबरदस्ती अपने साथ रखना चाहता है और साथ जाने से इनकार करने पर बाबा ने उसे धमकी भी दी की वह आत्महत्या कर उसे फंसा देगा।
पांच साल पहले युवती ने मर्जी से की है शादी : बाबा
इस पूरे मामले को लेकर आरोपी बाबा ने बताया कि युवती ने अपनी मर्जी से चार साल पहले 2016 में मुझसे शादी की है। कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर मैंने उसे डांटा था इससे वह नाराज हो गई और घर चली गई। आश्रम में युवती की पूरी देखभाल उनके द्वारा ही की जाती है। युवती को टीबी भी हुआ था। जिसका इलाज उन्होंने ही करवाया है।
यह भी पढ़े- राजस्थान के इस शहर में ऐसा क्या हुआ की कलेक्टर ने अभी से लगा दी धारा 144, एस पी से कहा- लगाओ अतिरिक्त पुलिस