सार
पुलिस की एक टीम कोलकाता गई। दोनों को वहां से गिरफ्तार कर धनबाद ले आई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से साढ़े 8 लाख रुपए बरामद करने में सफलता भी पाई है। पुलिस के मुताबिक अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
धनबाद (Jharkhand) । पोती ने अपने ही दादा के बैंक अकाउंट से 11.80 लाख रुपए निकाल लिया। उसने ऐसा करने के लिए एक मित्र की मदद भी ली। हालांकि मामले का खुलासा होने पर कोलकाता से साइबर सेल की स्पेशल टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना धनबाद जिले के भूली की है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक भूली निवासी राकेश कुमार ने अपने माता-पिता के खाते से अवैध निकासी की शिकायत धनबाद थाने में दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि पोती ने अपने मित्र के साथ मिलकर अपने बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त दादा-दादी के खाते से 11 लाख 80 हजार की अवैध निकासी कर ली।
कोलकाता से हुई गिरफ्तारी
पुलिस की एक टीम कोलकाता गई। दोनों को वहां से गिरफ्तार कर धनबाद ले आई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से साढ़े 8 लाख रुपए बरामद करने में सफलता भी पाई है। पुलिस के मुताबिक अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।