सार

झारखंड में उग्रवादियों का हौसलस बुलंद। पुलिस की कार्यवाही से गुस्साएं माओवादियों ने हजारीबाग के बड़कागांव में पोस्टरबाजी कर ठेकेदारों को धमकाया, कहा- बिना अनुमति काम की तो अंजाम भुगतने को रहे तैयार। इसके बाद से पूरे गांव में डर का माहौल है।

हजारीबाग. झारखंड में उग्रवादियों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के कारण कई उग्रवादियों ने या तो सरेंडर कर दिया है या उन्हें गिरफतार कर लिया गया। इस अभियान से बौखलाए उग्रवादियों ने हजारी बाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जुगरा-चेपा सड़क स्थित चंदन टिलहा के फुटानी चौक में पोस्टरबाजी की है। पोस्टर के द्वारा उग्रवादियों ने ठेकेदारों को डराने और धमकाने का काम किया है। पोस्टर में लिखा- कोई भी ठेकेदार बिना अनुमति जिले में काम न करें। आदेश नहीं मानने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे। पोस्टरबाजी झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन की ओर से की गई है। पोस्टर के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी देते हुये कहा गया है कि काम शुरू करने से पहले संगठन के अभिजीत से मिले अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी। 

दहशत में ग्रामीण और ठेकेदार, पुलिस से लगाई गुहार
जेजेएमपी उग्रवादियों द्वारा पोस्टरवाजी कर धमकाने के बाद ग्रामीण और उन इलाकों में काम करने वाले ठेकेदार दहशत में हैं। इसकी सूचना बड़कागांव थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त किया। पोस्टर में सभी ठेकेदारों को सूचित करते हुए कहा गया है कि कोई भी काम चालू करने से पहले जेजेएमपी संगठन के अभिजीत जी से बात करे। इसके बाद ही काम चालू किया जाये। अगर बिना बात किये कोई ठेकेदार काम चालू करेंगे, तो उसपर जेजेएमपी संगठन फौजी कार्रवाई करेगी। इसकी जिम्मेवारी संगठन की नहीं, बल्कि ठेकेदार की होगी। पोस्टर पर टीपीसी मुर्दाबाद, जेजेएमपी जिंदाबाद, नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद, दीर्घकालीन लोकायुद्ध जिंदाबाद आदि नारे भी लिखे हुए है। 

पिछले दिनों कई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
बीते दिनों हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की कार्रवाई में कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाए उग्रवादी संगठन ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलाव इस पूरी घटना को लेवी के मामले से जोड़ कर देखा जा रहा हे। ठेकेदारों को धमकाकर उग्रवादी लेवी वसूलना चाहते है।

यहभी पढ़े--  झारखंड के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को वीक ऑफ और हाथ बांध प्रार्थना करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट