सार

जमशेद के परसुडीह में 29 जून को 4 साल की मासूम की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी माता- पिता को हुई जेल। बुधवार 5 जुलाई को बरामद हुआ शव। पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम। 4 जुलाई को घर लौटे थे आरोपी।
 

जमशेदपुर ( jamshedpur). झारखंड के जमशेदपुर जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारिगोड़ा में चार साल की बच्ची धिपिका माइती के हत्या करने के आरोपी माता-पिता को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। जबकि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया। बच्ची के पिता उत्तम माइती और मां अंजन देवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जानकारी हो कि पढ़ाई नहीं करने के कारण माता-पिता ने बच्ची के हाथ और पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। बच्ची के शव को गालूडीह और रखामाइन्स रेलवे स्टेशन के बीच माता-पिता ने चलती ट्रेन से झाड़ियों में फेंक दिया था। 5 जुलाई की देर शाम पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया था। बच्ची के शव को जानवरों ने नोच लिया था। 

दोनों आरोपियों की थी दूसरी शादी
पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि बच्ची के माता और पिता दोनों ने दो-दो शादी की थी। जिस बच्ची की मौत हुई वह अंजना और उसके पहले पति की बेटी थी।  उत्तम ने अपनी पहली पत्नी को किसी कारण से छोड़ दिया था। जबकि अंजना ने भी अपने पहले पति को छोड़ दिया था। मजदूरी करने के दौरान उत्तम और अंजना की मुलाकात हुई, जिसके बाद दिनों ने शादी कर की। पिछले तीन माह से दोनों परसुडीह  में किराए के मकान में रह रहे थे। बच्ची के हत्या करने के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस को शक है कि बच्ची की हत्या किसी और कारणों से की गई है। लेकिन बच्ची के माता-पिता ने पढ़ाई नहीं करने के कारण उसे मारने पीटने की बात पुलिस को बताई है। 

29 जून को हुई थी बच्ची की हत्या
बता दें  कि 29 जून को पढ़ाई न करने के कारण बच्ची के साथ उसके माता पिता ने हाथ-पैर बांध पिटाई की थी। जिससे बच्ची की मौत हो गई थी। फिर आरोपियों ने ट्रेन से बच्ची के शव को 29 जून की ही रात झाड़ियों में फेंक दिया गया था। उसके बाद से बच्ची के माता-पिता घर नहीं लौटे थे। 4 जुलाई को दोनों अपने घर लौटे तो बच्ची उनके साथ नहीं थी। पड़ोसियों को शक हुआ तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के बच्ची के माता-पिता से पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने माता पिता की निशानदेही पर ही बच्ची के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों से बरामद किया था।

यह भी पढ़े- जमशेदपुर में अच्छे से नहीं पढ़ रही थी 4 साल की बेटी, माता-पिता ने पीट-पीटकर दे दी मौत