सार

झारखंड के गोड्डा जिले में एक नन्हें रिपोर्टर की खबर ने सरकार में हड़कंप मचा कर रख दिया है। आलम यह हो गया कि खुद राज्य के शिक्षा मंत्री को आदेश देना पड़ गया। बच्चे ने रिपोर्टिंग से स्कूल की पोल खोल कर रख दी है। 
 

रांची. झारखंड के गोड्‌डा जिले के 12 साल के नन्हे रिपोर्टर सरफराज की वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। मासूम द्वारा बनाए गए वीडियो का ऐसा असर हुआ कि खुद शिक्षा मंत्री को फोन कर पड़ गया। नकली माइक से स्कूल की बदहाली की असली तस्वीर दिखाने के बाद अब स्कूल की तस्वीर बदलने लगी है। उत्क्रमित विद्यालय में साफ-सफाई शुरू हो गई है। बच्चों को मिड-डे-मील मिल रहा है। क्लास रूम भी साफ-सुथरा नजर आने लगा है। स्कूल में तैनात दो पारा शिक्षकों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

शिक्षा मंत्री ने सरफराज को दिया आश्वासन, कहा सब ठीक हो जाएगा
सरफराज ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उससे स्कूल की स्थिति को लेकर बात की। शिक्षा मंत्री ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि सारी चीजें ठीक हो जाएगी। शिक्षा मंत्री से सरफराज से फोन पर हुई बात के बाद स्कूल में सफाई की गयी है। उसने बताया कि अब स्कूल ठीक हो रहा है।

सरफराज ने वीडियो बना स्कूल की सच्चई दिखाई थी
सरफराज ने वीडियो बना कर स्कूल की असली तस्वीर दिखाई थी। किस तरह स्कूल में गंदगी का अंबार फैला है। वहीं दूसरी तरफ शौचालय की व्यवस्था भी भगवान भरोसे है। स्कूल में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। क्लास रूम में चारा भर कर बाहर से बंद कर दिया गया है, मिड डे मील बनाने वाली जगह पर भी गंदगी पसरी रहती है। सफाई नहीं होने के कारण स्कूल कैंपस में झाड़ निकल आया है।

स्कूल के शिक्षकों पर भी सवाल उठाया गया था
सरफराज ने अपने वीडियो में स्कूल में तैनात टीचर पर भी सवाल उठाए थे। उसने कहा था कि टीचर केवल हाजिरी बनाने के लिए आते हैं। उसने कहा कि उसके छोटे भाई इसी स्कूल में पढ़ते हैं इसलिए उसने यह विडियो वायरल किया था। साथ ही सरकार से इस व्यवस्था में सुधार की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-VIDEO में देखें कैसे 12 साल के बच्चे ने धाकड़ रिपोर्टिंग करके उड़ा दी स्कूल की धज्जियां