सार
साहिबगंज-कटिहार की तरफ मालवाहक जहाजों से पत्थर भेजा जाता है। जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था। साहिबगंज घाट से करीब एक दर्जन लोड ट्रकों के साथ जा रहा जहाज अनियंत्रित हो गया और बीच नदी में ही पलट गया।
साहिबगंज : झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) में बड़ा हादसा हुआ है। साहिबगंज (Sahibganj) और कटिहार (Katihar के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी ( Ganga River) में एक मालवाहक जहाज लड़खड़ा गया। अनियंत्रित होने के बाद जहाज पलट गया। इश हादसे में कैप्टन दल के सदस्यों समेत 10 लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जहाज पर करीब 16 ट्रकों में पत्थर लोड था। इसके साथ ही सभी ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर भी इस जहाज में सवार थे। इसकी जानकारी के बाद से ही रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। प्रशासन अमला भी मौके पर मौजूद है।
जहाज किनारे पर लेकिन लोग लापता
हादसा गुरुवार की रात तब हुआ जब जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था। रेस्क्यू टीम ने जहाज को किनारे पर ला दिया है। लेकिन लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जो लापता हैं उनमें ट्रक ड्राइवर और खलासी भी हैं। हालांकि जहाज पर लोड ट्रकों की संख्या और ड्राइवर-खलासी की संख्या को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। NDRF की टीम तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में नाव हादसा: चौथे दिन मां-बेटी समेत 3 शव और मिले, 64 घंटे से नदी किनारे खड़े बिलख रहे परिवार
अनियंत्रित होने के बाद पलटा
बताया जा रहा है कि जब जहाज बीच गंगा में पहुंचा तो जहाज पर लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। जिसके कारण जहाज का संतुलन बिगड़ गया और पूरा का पूरा जहाज पलट गया। जिसके बाद से ही ट्रकों के ड्राइवर-खलासी और जहाज के स्टाफ की कोई खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें-झारखंड के जामताड़ा में बड़ा हादसा: अब तक 5 शव और 5 बाइक्स भी मिलीं, NDRF ने पलटने वाली नाव भी खोज निकालीं
पहले भी हो चुके हैं हादसे
बता दें कि यहां पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। दो साल पहले 2020 में राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक जा रहा जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया था। कई ट्रक गंगा में समा गए थे। उस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। साल 2018 में समदा में एक जहाज पलट गया था, उस वक्त भी कई लोगों की मौत हो गई थी। अब यह इस तरह का तीसरा हादसा है।
इसे भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब ने मचाया तांडव:32 लोगों की मौत, किसी के पिता तो किसी के बेटे की मौत, कई महिला हुईं विधवा
इसे भी पढ़ें-बिहार में सरपंच की शर्मनाक दबंगई: घर में घुसकर 3 बहनों से पहले की गलत हरकत, फिर लड़की की काट डाली नाक