सार
पलामू के मनातू ब्लॉक के BDO को MLA शशिभूषण ने ड्यूटी के दौरान घर पर शराब पीते पकड़ा। कार्यकर्तानों ने कार्यवाही की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। ब्लॉक के मैन ऑफिस का उद्घाटन करने आए थे विधायक।
पलामू (Palamu). झारखंड के पलामू जिला के मनातू ब्लॉक के बीडीओ सुनील प्रकाश को पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को ड्यूटी के समय शराब पीते रंगे हाथ पकड़ लिया। बीडीओ अपने आवास पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान विधायक वहां आ धमके और बीडीओ को शराब पीते रंगे हाथ पकड़ लिया। बीडीओ नशे के हालत में मिले। विधायक ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे लेमन टी पी रहे हैं। जबकी शराब की दो बोतल उनके टेबल पर ही रखा था। इसपर विधायक आगबबूला हो गए और इसकी शिकायत राज्य मुख्यालय और जिले के डीसी से कर दी। विधायक के समर्थकों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
प्रखंड प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बीडीओ-सीओ थे गायब
दरअसल, शुक्रवार को जिले के मनातू प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन होना था। इनोग्रेशन के लिए विधायक जब वहां पहुंचे। तब तक प्रमुख गीता देवी भी पहुंच चुकी थी। लेकिन वहां से बीडीओ-सीओ नदारद थे। विधायक ने प्रखंड कर्मियों से जब दोनों अधिकारियों के बारे में पूछा तो ब्लॉक कर्मी कुछ बताने को तैयार नहीं थे। काफी पूछताछ के बाद प्रखंड कर्मियों ने बीडीओ ने उनके आवास पर होने की जानकारी विधायक को दी। फिर क्या एमएलए अपने समर्थकों के साथ सीधे बीडीओ के आवास पहुंच गए। जहां वे शराब पीते रंगेहाथ पकड़े गए।
कार्रवाई की मांग पर धरने पर बैठे
बीडीओ पर कार्रवाई की मांग पर विधायक अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में धरने ओर बैठ गए। सभी बीडीओ को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान बीडीओ भी वहां मौजूद थे। वे इतने नशे में थे कि ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे थे। बीडीओ के साथ-साथ उनके घर से बरामद शराब की बोतलों को भी धरना स्थल पर लाया गया। बीडीओ वहां शराब की बोतल को पहचान भी नही पा रहे थे। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। लोग बीडीओ की हालत देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।