सार
ये लोग पत्थलगढ़ी समर्थकों का विरोध कर रहे थे। घटना रविवार को हुई। हालांकि मंगलवार दोपहर सभी की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामला एक बैठक के बाद विवाद से जुड़ा है।
पश्चिम सिंहभूम, झारखंड. जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगढ़ी समर्थकों ने उपमुखिया जेम्स बुढ सहित 7 लोगों की हत्या कर दी। ये लोग पत्थलगढ़ी समर्थकों का विरोध कर रहे थे। घटना रविवार को हुई। हालांकि मंगलवार दोपहर सभी की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामला एक बैठक के बाद विवाद से जुड़ा है।
कागजात जमा करने को कह रहे थे पत्थलगढ़ी समर्थक
एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि रविवार को बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगढ़ी समर्थकों ने एक बैठक बुलाई थी। इसमें वे गांववालों से वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि कागजात जमा कराने को बोल रहे थे। उप मुखिया जेम्स बुढ़ और कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद पत्थलगढ़ी समर्थक उपमुखिया सहित 7 लोगों को गुस्से में उठाकर जंगल ले गए। बाकी गांववाले वहां से भाग निकले। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। बताते हैं कि लाश मिलने से पहले तक किसी भी गांववाले ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की। हालांकि इसके बाद सोमवार को लापता लोगों के परिजन पुलिस तक पहुंचे। घटना स्थल सोनुवा थाने से करीब 35 किमी दूर है। यह जगह घने जंगलों के बीच है। यह इलाका नक्सली प्रभावित है।