सार

रांची में नई साल के जश्न के दौरान एक रईसजादे नशे में धुत्त होकर अपनी कार से 9 लोगों के ऊपर चढ़ा दी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 


रांची, पूरे देश में जमकर नए साल का जश्न मनाया गया। लेकिन कई जगहों पर इस जश्न के दौरान हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई। ऐसा ही एक हादसा रांची में हुआ। जहां एक रईसजादे नशे में धुत्त होकर अपनी कार से 9 लोगों के ऊपर चढ़ा दी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 

नशे में धुत होकर चला रहा था कार
दरअसल, 31 दिसंबर की देर रात  आरोपी जतिन बेदी अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए घर से निकला था। जहां उसने रात करीब 2 बजे चुटिया थाना इलाके में अपनी इको स्पोर्ट्स कार  9 लोगों के ऊपर चढ़ा दी। इनमें  2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस की मदद से बाकी के 7 लोगों को रिम्स (RIMS) में भर्ती कराया गया। 

पैदल चल रहे युवकों पर चढ़ दी कार
चश्मीदीदों ने बताया कि जतिन शराब के नशे में तेज स्पीड में अपनी कार दौड़ा रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके चलते कार वहां पैदल जा रहे और बाइक से चल रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई। हालांकि आरोपी को लोगों ने घटनास्थल पर पकड़ लिया। जहां उसको पहले जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।