सार
झारखंड में बाबानगरी की देवघर भी पहुंचेंगे और सूबे के लोगों को 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। बाबा बैद्यनाथ धाम, जो देशभर में भक्तों के लिए एक अहम धार्मिक स्थल है।
रांची. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पहले से ही देवघर पहुंच चुके हैं। वो पीएम के पूरे कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इन सब के अलावा देवघर में राजनितिक दलों की राजनीति भी चरम पर है। देवघर में पोस्टर वार के बाद अब इन पार्टियों में क्रेडिट वार भी छिड़ गया है। इस वॉर में भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाद अब कांग्रेस भी खुलकर मैदान में उतर गई है।
भाजपा ने लगाए पोस्टर
पीएम आगमन से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने पूरे शहर को पोस्टर से पाट दिया। इसमें प्रधानमंत्री को देवघर एयरपोर्ट और एम्स के लिए धन्यवाद दिया जा रहा है। मगर इन पोस्टरों में भी झारखंड बीजेपी की अंदर की राजनीति झलक रही है। पोस्टर में सिर्फ पीएम मोदी दिख रहे हैं। उनके साथ राज्य के किसी भी बड़े नेता की तस्वीर नहीं डाली गई है। इससे राज्य की राजनीति में बीजेपी के अंदर अलग-अलग चर्चाएं हो रही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पोस्टरों में हरा रंग
बीजेपी के इन पोस्टरों के जवाब में राज्य में सत्ता पर काबिज झामुमो भी रेस हो गई है। रेस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पीएम मोदी जो हमेशा भगवा रंग में रंगे दिखते हैं, उन्हें भी शायद पहली बार पोस्टर में बैकग्राउंड हरा मिला। जेएमएम के पोस्टरों में पीएम मोदी हरे बैकग्राउंड में दिखे। देवघर में झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने प्रचार का बागडोर थामा। जेएमएम के पोस्टरों में साफ तौर से ये लिखवाया गया कि एयरपोर्ट का शिलान्यास सीएम हेमंत सोरेन ने किया था। बीजेपी के पोस्टरों में लिखवाया कि एयरपोर्ट देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद।
कांग्रेस ने दी खुद को दिया एयरपोर्ट
बीजेपी, झामुमो के बाद अब कांग्रेस भी राजनीतिक अखाड़े में उतर चुकी है। वो इस एयरपोर्ट का क्रेडिट अपनी पार्टी को दे रही है। उनका कहना है कि देवघर को एयरपोर्ट को बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अहम भूमिका है।
केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी के बाद कांग्रेस ठोक रही ताल
दरअसल, नागर विमानन मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया ने देवघर एयरपोर्ट का आमंत्रण जिसे भी दिया है, उसे मंत्रालय की तरफ से एक चिट्ठी भेजी गयी है। चिट्ठी में लिखा है कि एयरपोर्ट बनाने में डीआरडीओ और झारखंड सरकार की भी भूमिका है। कांग्रेस का कहना है कि देवघर को डीआरडीओ मनमोहन सिंह की देन है। उनकी दूरदर्शी सोच से देवघर को डीआरडीओ देकर यहां एयरपोर्ट और एम्स मिला है। डीआरडीओ और राज्य सरकार ने मिलकर देवघर में हवाईअड्डा का निर्माण किया है। लेकिन बीजेपी मानने को तैयार नहीं है। अब तो भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री आदरणीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही इस बात की घोषणा कर दी।
इसे भी पढ़ें- 12 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे PM मोदी...झारखंड की जनता को देंगे 6565 करोड़ का तोहफा