सार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। पीएम रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
रांची (झारखण्ड). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार ने झारखंड के नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। पीएम यहां से तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में मोदी ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’, ‘खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना’की शुरुआत करेंगे एवं ‘एकलव्य मॉडल विद्यालय’ का शुभारंभ करेंगे। वह ग्यारह बजे विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे।
19 साल बाद मिली नई विधानसभा
बता दें कि झारखंड बनने के बाद राज्य को 19 साल विधानसभा भवन की सौगात मिली है। यह नया भवन करीब 39 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। जिसको 465 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इस तीन मंजिला भवन में 162 विधायकों के बैठने की क्षमता है।
1238 करोड़ में बना है राज्य का नया सचिवालय
इसके साथ ही प्रधानमंत्री साहेबगंज में मल्टीमॉडल बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे और 1238 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झारखण्ड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे।
अटलजी के सपनों को पूरा कर रहें हैं मोदी
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम के बारे में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस उद्देश्य के साथ झारखंड को अलग राज्य बनाया था, उन्हीं के सपनों का झारखंड बनाने के लिए प्रधानमंत्री कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं।
देश की पहली कागज रहित विधानसभा
इसे देश की पहली कागज रहित विधानसभा कहा गया है। इस भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री ने 12 जून 2015 को रखी थी। प्रधानमंत्री ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में इस भवन का उद्घाटन किया।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)