सार

झारखंड के वांडेट अपराधी की बुधवार  19 जुलाई के दिन उत्तर प्रदेश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है,जिसमें एक साथी घायल हो गया है। इन आरोपियों को 3 स्टेट की पुलिस तलाश कर रही है।

रांची. झारखंड के दो कुख्यात अपराधियों ने पिछले दिनों यूपी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इनकी तालाश थी। इसकी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के देहरा कला रेलवे क्रासिंग पर झारखंड के दो अपराधियों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, वहीं एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ की घटना में शामिल दोनों अपराधियों की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है। दोनों अपराधी साहिबगंज जिले के राजमहल का रहने वाले है। 
यह है मामाला
यूपी पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने गाजीपुर के यूबीआई सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है। दोनों झारखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस बदमाशों के नेटवर्क को तलाश रही है। 

आलम शेख को खोज रही थी तीन राज्यों की पुलिस 
कुख्यात आलम शेख तीन राज्यों की पुलिस के रडार पर है। महाराष्ट्र और यूपी के बाद झारखंड पुलिस को भी उसकी सरगर्मी से तलाश है। पुलिस के मुताबिक आलम कभी कुख्यात चोर गिरोह का सरगना हसन चिकना का खास हुआ करता था। 25 दिसंबर 2017 में बोकारो के नया मोड़ स्थित एसबीआइ का 72 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये का माल उड़ाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद आलम को खाली मैदान मिल गया। जिसके बाद उसने खुद का अपना गिरोह खड़ा कर लिया है।
यह भी पढ़ेः बिहार का अनोखा मामलाः प्रदेश की शराबबंदी कानून का शिकार हुआ विदेशी कुत्ता, मालिक ने भी नहीं दिया साथ