सार
17 दिसंबर को झारखंड के साहिबगंज जिले से सामने आए रिबिका पहाड़िया हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब खुलासा हुआ कि इस मर्डर में आरोपी दिलदार अंसारी ही नहीं उसकी मां मरियम निशा भी शामिल थीं। वहीं जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है वह बेहद चौंकाने वाली है। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
रांची. पिछले सप्ताह सामने आए झारखंड के साहिबगंज जिले में रिबिका हत्याकांड ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। आरोपी दिलदार ने जिस क्रूरता से अपनी पत्नी रिबिका के मर्डर को अंजाम दिया था वह शॉकिंग है। आरोपी ने जमीन पर काली पॉलिथिन बिछाकर रिबिका के शरीर के 50 टुकड़े किए थे। अब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसे देखकर डॉक्टर दंग रह गए। पीएम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि मृतका के साथ जिस तरह की क्रूरता की गई उसकी तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है। क्योंकि हत्यारों ने रिबिका के शरीर से चमड़ी तक छील डाली। बता दें कि रिबिका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गुरुवार शाम तक परिवार को दे दी जाएगी।
इतने टुकड़े किए की लाश को काटने में 8 घंटे का वक्त लगा
दरअसल, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुमका के डॉक्टरों की टीम रिबिका पहाड़िया के शव का पोस्टमार्टम कर रही है। डॉक्टरों का कहना है उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा पोस्टमार्टम कभी नहीं किया। क्योंकि शब के इतने छोटे-छोटे टुकड़े थे कि उन्हें ठीक से हाथ में पकड़ना भी संभव नहीं था। इन टुकड़ों को देखकर यहीं लग रहा है कि आरपियों को लाश को काटने में करीब 7 से 8 घंटे का वक्त लगा होगा।
डॉक्टर बोले-पूरे जीवन में ऐसा पोस्टमार्टम नहीं किया
डॉक्टर ने कहा कि रिबिका पहाड़िया का पोस्टमार्टम के लिए उसके लाश के करीब 28 टुकड़े पॉलीथीन में समेटकर अस्पताल लेकर आए थे। दोनों किडनियां आधी मिलीं। वहीं सिर, फेफड़ा, 7 अंगुलियां, पसली, पेट का हिस्सा समेत कई अंग नहीं मिले हैं। डॉक्टरों ने कहा-हमने जीवन में पहली बार ऐसा पोस्टमार्टम किया है। आलम यह था कि जांच के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला बिसरा भी ज्यादा नहीं मिली। साथ ही बच्चेदानी मिली है। उसे जांच के लिए रखा गया है।
सबूत मिटाने मां ने दी 20 हजार की सुपारी
वहीं इस शॉकिंग हत्याकांड के बारे में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि पत्नी रिबिका की हत्या अकेले पति दिलदार नहीं की थी। इस हत्याकांड में आरोपी दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा भी शामिल है। मरियम ने ही रिबिका का मर्डर और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई मोईनुल अंसारी को 20 हजार रुपए की सुपारी दी थी। वहीं दिलदार हत्या करने के बाद मामा के घर से लाश को लेकर अपने दोस्त के घर लाया था। जहां उसने जमीन पर काली पॉलिथिन बिछाकर रिबिका के शरीर के 50 टुकड़े किए थे। अब पुलिस ने इस केस में दिलदार के साथ उसके मामा मोईनुल के दोस्त मैनुल हक मोमिन को रिमांड पर लिया। अदालत ने 23 दिसंबर तक दोनों को पुलिस के लिए रिमांड के लिए सौंपा है।
दिलदार और रिबिका ने लव मैरिज
हैरानी की बात है कि आरोपी दिलदार अंसारी ने रिबिका से महज एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी। हालांकि दोनों दो साल से रिलेशन में थे। वह शादी करना चाह रहे थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने इसकी रजामंदी नहीं थी। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया था कि रिबिका के पिता सुर्जा पहाड़िया और मां चांदी पहाड़िन दोनों के संबंधों का विरोध कर रहे थे। इसके बाद वह घर से भाग गए और लव मैरिज कर ली।
पहले प्यार फिर रिबिका से करने लगा था नफरत और मार डाला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिबिका से शादी करने के बाद दिलदार अपने घर पहुंचा। जहां उसकी पहले से पहली पत्नी मौजूद थी। आरोपी की यह दूसरी शादी थी। उसके साथ पहली पत्नी भी साथ ही रहती थी। एक सप्ताह तक तो सब ठीक चला, लेकिन फिर तीनों के बीच झगड़ा होने लगा था। बस इसी से छुटकारा पाने के लिए दिलदार ने शनिवार 17 दिसंबर को रिबिका की हत्या कर दी। फिर सबूत मिटाने के लिए दिलदार और उसके परिवार ने रिबिका के शाव के 50 टुकड़े किए। इसके बाद लाश के कुछ टुकड़े घर में छिपा दिए और कुछ टुकड़े मोहल्ले के आसपास सुनसान जगहों पर फेंके दिए। जिसे कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे। जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित कर बुलाया।
6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी रिबिका
रिबिका आदिम पहाड़िया जनजातीय समुदाय की थी। रिबिका शादी से पहले साहेबगंज के डोडा पहाड़ में अपने परिवार के साथ रहती थी। वह अपने परिवार में 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। जबिक उसकी हत्या करने वाला आरोपी दिलदार अंसारी एक विशेष समुदाय से आता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।