सार
कारोबारियों के प्रदर्शन की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझा कर जाम हटवाया। हत्या के बाद आरोपियों ने CCTV से छेड़छाड़ भी किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तलाश कर रही है। अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हुई है।
हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग में अपराधियों का हौसला बुलंद है। उन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई डर नहीं है, तभी तो बेखौफ और बेलगाम बदमाश जघन्य हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। हजारीबाग के जीजीएस रोड में गुरुवार देर रात शहर के जाने-माने व्यवसायी सुजीत देव को बदमाशों ने दुकान में घुस कर मार डाला। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में दुकान में बाहर से ताला लगा दिया। सुजीत के घर नहीं पहुंचने पर परिजन जब उन्हें खोजते हुए दुकान पहुंचे तो हत्या की जानकारी मिली।
परिजनों के अनुसार जमीन विवाद में सुजीत की हत्या की गई है। सुजीत देव और उनके बड़े भाई अजीत देव मनोरमा मार्केट के पार्टनर हैं। सुजीत देव शहर के दक्षिणी शिवपुरी में परिवार के साथ रहते थे। कभी-कभी देर हो जाने पर वो रात में मार्केट में ही रूक जाते थे।
हत्या की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या की जांच में जुट चुकी है। इसी क्रम में पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को शक है कि अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर के साथ भी छेड़खानी की है, ताकि हत्यारों का सुराग न मिल सके।
कारोबारी की मौत से गुस्से में शहर के व्यवसाई, सड़क जाम कर किया विरोध
सुजीत देव के पुत्र सुमित, रोहित और अंकित का कहना है कि उनके पिता की हत्या जमीन विवाद को लेकर साजिश के तहत की गयी है। हत्या की खबर के बाद शहर के व्यवसायियों में उबाल है। आक्रोशित व्यवसायियों ने जीजीएस रोड और अन्नदा चौक को जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया तब जाकर कारोबारियों ने जाम हटाया।
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में हेमंत सोरेन के खास पंकज मिश्रा के 9 ठिकानों पर सुबह 5 बजे ED की रेड, 3 राज्यों की टीम शामिल