सार

झारखंड के वेस्ट सिंहभूम में नक्सलियों ने अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ड्रायवरों पर किया हमला उन्हे वहां से भगा तीनों वाहनों पर लगाई आग। पुलिस कर रही मामले की जांच..

सिंहभूम.  झारखंड के सिंहभूम जिलें में अचानक हुए हमले में ट्रैक्टर ड्रायवरों के होश उड़ गए। दरअसल पीएलएफआई नक्सलियों ने गुरुवार, 30 जून की देर रात तीन ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही उनको चला रहे ड्रायवरों से भी नक्सलियों ने मारपीट कर भगा दिया। इसके अलावा आरोपियों द्वारा हवाई फायरिंग करने की बात भी बताई जा रही है। घटना गुरुवार देर रात करीब 11 बजे की है। जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध बालू उठाने के दौरान हुई घटना
 पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के गुदरी प्रखंड में नदी से अवैध बालू उठाव का कारोबार रोक के बावजूद भी जारी है। रात के अंधेरे में बालू उठाने का खेल चल रहा है। गुदरी में तीन ट्रैक्टर के चालक अवैध बालू लाने देर रात गए थे। इसी दौरन नक्सली वहां आ धमके। तीनों ट्रैक्टर के ड्रायवरों से पहल आरोपियों ने मारपीट की और उन्हें भाग दिया। जिसके बाद ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची। तीनों ट्रैक्टर के दावेदार अभी तक सामने नहीं आए हैं। ना ही ट्रैक्टर चालकों ने मामले की शिकायत थाना में की है। 

बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों से हो रहा, अवैध रेती उठाने का काम
जानकारी हो कि राज्य में अभी बालू उठाव पर रोक है। बावजूद इसके कई जगाहों पर अवैध रुप से बालू का उठाव हो रहा है। इसके लिए बिना नंबर के ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही यह काम बालू माफिया रात के अंधेरे में अवैध रुप से  करवा रहे है, ताकि वह किसी की नजर में नहीं आएं। 

घटना की जांच कर रहे आशुतोष शेखर, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम ने बताया कि गुदरी में अवैध रूप से रेत भरने गए तीन ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। ट्रैक्टर किनका है इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- झारखंड में पूर्व विधायक के साले की हत्या, इतनी भयानक मौत कि आंख निकलकर आ गई बाहर...तड़ातड़ बरसाईं गोलियां