सार
अचानक झारखंड में एक चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और फटाफट सवारी को उतार दिया।
खूंटी (झारखंड). जाको राखे साइयां मार सके न कोई, ये कहावत हमको अक्सर सुनने में मिलती है। इस घटना के बारे में जानकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। झारखंड में एक चलती गाड़ी में आग लग गई। लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई।
ड्राइवर की तत्परता से बची लोगों की जान
दरअसल, ये हादसा खूंटी से रांची आ रही सवारी गाड़ी में के साथ हुआ है। अचानक गाड़ी से धुआ निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। लेकिन ड्राइवर की समझदारी से कोई अनहोनि नहीं हुई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और फटाफट सवारी को उतार दिया।
यात्रियों ने बताई आपबीती
यात्रियों के मुताबिक, हम लोग आराम से कार में बैठकर रांची के लिए जा रहे थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हमारे साथ यह हादसा हो जाएगा। लेकिन जो भी हुआ उसमें किसी की कोई गलती नहीं है। अगर आज हम लोग सुरक्षित हैं तो वह ड्राइवर की समझदारी से जिसने तुरंत गाड़ी को रोककर हमको उतार दिया। उन्होंने बताया कि बिना कुछ किए गाड़ी से अचनाक धुआं निकलने लगा। जबतक हमलोग कुछ समझ पाते कि इतने में आग गाड़ी के इंजन में लग गई। हालांकि आग की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। फिलहाल गाड़ी को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया है। उसका इंजन बुरी तरह जल चुका है।