सार
रेलवे क्राॉसिंग पार करते समय दो महिलाएं और एक बेटी ट्रेन की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वह सुबह 5.30 बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं।
पलामू (झारखंड). यहां एक परिवार के लोग सुबह-सुबह एक साथ चाय पी रहे थे। तभी उनके सामने अचानक तीन लाशें आ गईं। जब उन्होंने उनके ऊपर से कपड़ा हटाया तो वह बुरी तरह चीखने लगे और अपनी छाती पीटते हुए यही कह रहे थे। ये तो तीनों कुछ देर पहले मॉर्निंग वॉक निकली थीं। ऐसे कैसे इनकी मौत हो गई कोई तो बताओ।
एक साथ तीनों की हुई मौत
दरअसल, सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास पलामू शहर में लालगढ़ स्टेशन के पास एक ट्रेन हादसे में तीनों महिलाओं की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, वह जब पटरी क्रॉस कर रहीं थी उसी दौरान स्पीड में वहां से गरीब रथ आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गईं। तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
घरवाले रोते हुए बार-बार कह रहे एक ही बात
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है, घर के बुजुर्ग लोग शव को देखते ही बेहोश हो गए। वहीं कुछ रोते हुए बार-बार यही कह रहे हैं कि वह इतने जल्दी मॉर्निंग वॉक निकली कि हम उनकी शक्ल तक नहीं देख पाए। अब सीधे उनकी लाश देखना पड़ रही है। तीनों महिलाओं की पहचान राधा देवी (32) उनकी बेटी ऋचा कुमारी (12) और घर की दूसरी महिला सविता देवी के तौर पर हुई।