पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। होली पर केरल में प्रचार करने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया। केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।
तिरुवनन्तपुरम, केरल. पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हो रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। होली पर केरल में प्रचार करने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गोयल ने कहा
- रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केरल में हमारे 9 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। राज्य सरकार उन प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया नहीं करा रही है इसलिए वो प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। अब आप हवा में तो रेलवे लाइन बना नहीं सकते हैं, आपको रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए जमीन चाहिए।
- पिछले कुछ दशकों से केरल भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, तुष्टिकरण की राजनीति, कुप्रबंधन और हत्या से जूझ रहा है। केरल के लोगों ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF और कम्युनिस्ट के नेतृत्व वाली LDF दोनों को अपनी सेवा करने का मौका दिया।
Scroll to load tweet…
