दिल्ली के इन मार्केट में 100 रु से शुरू ब्लैंकेट! जानें कहां मिलेगा बेहतरीन डील?सर्दी आते ही कंबल की जरूरत होती है। दिल्ली में कई सस्ते मार्केट हैं जहाँ आप कम दामों में अच्छे कंबल खरीद सकते हैं। सीलमपुर, चांदनी चौक, सदर बाजार और कश्मीरी गेट जैसे मार्केट में आपको ₹100 से शुरू होने वाले कंबल मिल जाएँगे।