सिमरी बख्तियारपुर सीट पर 2010 से 2020 तक हर चुनाव में समीकरण बदले। कभी जेडीयू जीती, तो कभी आरजेडी ने कब्जा जमाया। अब 2025 में क्या फिर होगा बड़ा उलटफेर या बनेगा कोई नया किंगमेकर? यही है सबसे बड़ा सवाल।

Simri Bakhtiyarpur Assembly Election 2025: 2010 से अब तक सिमरी बख्तियारपुर सीट पर जेडीयू और आरजेडी का मुकाबला लगातार बदलता रहा है। कभी जेडीयू ने मजबूत पकड़ बनाई तो कभी आरजेडी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की। 2025 में हालात किस करवट बैठेंगे, यही सबसे बड़ा सवाल है।

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा का राजनीतिक सफर

सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट (Simri Bakhtiyarpur Assembly Election 2025), खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यह सीट बिहार की राजनीति में हमेशा से अहम मानी जाती है। यहां जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला हर बार दिलचस्प और कड़ा रहा है।

2010 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव- जेडीयू का दबदबा

 साल 2010 चुनाव में जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को हराया था।

  •  जेडीयू: 57,980 वोट
  •  कांग्रेस: 39,138 वोट
  •  जीत का अंतर: 18,842 वोट

2015 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव -भारी बहुमत से जीत

2015 चुनाव में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने एलजेपी के युसुफ सहालुद्दीन को शिकस्त दी।

  •  जेडीयू: 78,514 वोट
  •  एलजेपी: 40,708 वोट
  •  जीत का अंतर: 37,806 वोट

2019 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव-आरजेडी की एंट्री

2019 उपचुनाव जेडीयू के सांसद बनने के कारण हुए। इसमें आरजेडी के जफर आलम ने जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार को मात दी।

  •  आरजेडी: 71,441 वोट
  •  जेडीयू: 55,936 वोट
  •  जीत का अंतर: 15,505 वोट

2020 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव-कांटे का टक्कर

 2020 चुनाव में मुकाबला बेहद करीबी रहा।

  •  आरजेडी: युसुफ सहालुद्दीन- 75,684 वोट
  •  वीआईपी: मुकेश सहनी - 73,925 वोट
  •  जीत का अंतर: 1,759 वोट

2025 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव- कौन बनेगा जीत का सितारा?

अब 2025 का चुनाव एक बड़ा सस्पेंस लेकर आ रहा है। मौजूदा विधायक आरजेडी के युसुफ सहालुद्दीन को फिर मैदान में उतारे जाने की संभावना है। दूसरी ओर, जेडीयू और एनडीए गठबंधन किस चेहरे पर दांव लगाता है, यह तय करेगा मुकाबले का रुख। पिछले नतीजों से साफ है कि यह सीट कभी भी किसी के पाले में जा सकती है।