सार
अगर आप ही ब्यूटी पार्लर में जाकर हजारों रुपये खर्च कर वैक्सिंग से लेकर आइब्रो, फेशियल और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेते हैं, तो इसके बाद आपको कुछ चीजें करने से बचना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क : खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है, घरेलू नुस्खे अपनाने के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर में जाकर हजारों रुपये के फेशियल, आइब्रो, वैक्सिंग, हेयर केयर और ना जाने क्या कुछ नहीं करवाती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद भी हमारी स्किन खराब हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि हम वो ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद उसकी सही से देखभाल (skin care) नहीं करते है और ऐसा कुछ कर देते हैं कि इसका नेगेटिव इफेक्ट हमारी स्किन पर पड़ने लगता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वैक्सिंग से लेकर फेशियल (facial and waxing tips) करवाने के बाद आपको क्या कुछ नहीं करना चाहिए...
फेशियल के बाद नहीं करें यह काम
याद रखें कि फेशियल करवाने के तुरंत बाद कभी भी मेकअप नहीं करना चाहिए, क्योंकि फेशियल के बाद आपके स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में उस पर मेकअप लगाने से चेहरे पर दाने निकल आते हैं। इसके साथ ही फेशियल करवाने के बाद आपको धूप में नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी ट्रेनिंग बढ़ सकती है। फेशियल करने के बाद आप अपने चेहरे को बार-बार ना छुए और ना ही साबुन से मुंह धोएं।
वैक्सिंग के बाद भूल कर ना करें काम
वैक्सिंग करवाने के बाद आप कभी भी धूप में ना निकला, क्योंकि धूप में स्किन एक्सपोज होने से ये डल हो सकती है। इसके साथ ही वैक्सिंग करवाने के बाद 2-3 दिन तक स्विमिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि स्विमिंग पूल का क्लोरीन वाला पानी आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। वहीं, वैक्सिंग करवाने के बाद स्क्रब भी नहीं करना चाहिए।
ब्लीच कराने के बाद बरते यह सावधानी
अक्सर चेहरे के बालों को छुपाने के लिए महिलाएं ब्लीच करवाती हैं। वैसे तो कई पार्लर वाले और ब्यूटीशियंस मना करते हैं कि चेहरे पर ब्लीच नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि इससे स्किन काली पड़ जाती है फिर भी अगर आप ब्लीच करवाते हैं तो इसके बाद धूप में नहीं जाना चाहिए। साथ ही साबुन का इस्तेमाल कम से कम 12 घंटे तक नहीं करना चाहिए। ब्लीच कराने के बाद अब ज्यादा से ज्यादा पानी पिए, क्योंकि इससे स्किन डीहाइड्रेट हो जाती है। पानी या जूस पीने से आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलेगा।
थ्रेडिंग के बाद इन बातों का रखें ध्यान
आइब्रो बनवाने के बाद स्किन और ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में जिस जगह आपने थ्रेडिंग करवाई है वहां पर किसी भी प्रकार का कोई एस्ट्रेंजमेंट या जलन देने वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें। आइब्रो बनवाने के तुरंत बाद आप एलोवेरा जेल या मॉइस्चराइजर क्रीम अपनी स्किन की जलन को कम करने के लिए लगा सकते हैं या तो थ्रेडिंग वाले हिस्से पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Oral Health: दांतों की मजबूती और चमक बरकरार रखने के लिए इन फलों का सेवन आपके लिए है सबसे बेहतर
Tips for brides: वेडिंग डे पर लगना है स्पेशल, तो इतने दिन पहले से अपनाएं ये 6 जरूरी टिप्स