सार
वैसे तो क्रिसमस के मौके पर अधिकतर लोग खूब पार्टी-शार्टी करते हैं। होटलों और पब में जाकर इंजॉय करते हैं। लेकिन अगर आप पार्टी नहीं कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने क्रिसमस को और ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क : क्रिसमस का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। 25 दिसंबर को भगवान यीशु मसीह के जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर में यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कई लोग क्रिसमस ईव यानी कि 24 दिसंबर से ही पार्टी करना शुरू कर देते हैं। कई सारे होटलों, क्लब और पब में क्रिसमस की पार्टियां आयोजित की जाती है। जिसमें नौजवान लोग खूब शिरकत करते हैं। लेकिन अगर क्रिसमस पर आपका पार्टी करने का प्लान नहीं है, पर आप अपने क्रिसमस स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप अपने घरवालों या दोस्तों के साथ इस दिन को और खास बना सकते हैं...
बिंज वॉच
ओटीटी के जमाने में बिंज वॉच करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वैसे भी इस बार क्रिसमस ईव और क्रिसमस शनिवार और इतवार को आ रहा है। आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कोई भी फनी और एंटरटेनिंग मूवी या कोई वेब सीरीज देख सकते हैं।
कुकीज या केक बेक करें
बाजार से रम केक या जिंजर ब्रेड लाने से बेहतर है कि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर घर पर ही इस बार बेहतरीन कुकीज या फिर केक बेक करें। ये आपको एक अलग एहसास देगा और बच्चे भी इसे खूब एंजॉय करेंगे।
सीक्रेट सेंटा गिफ्ट
क्रिसमस पर पार्टी नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप अपने परिवार वालों के लिए या दोस्तों के लिए कुछ सीक्रेट सेंट गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं और उनके दिन को और ज्यादा खास बना सकते हैं।
फैमिली या फ्रेंड्स स्लीप ओवर
जैसा कि हमने बताया कि इस बार क्रिसमस शनिवार और इतवार को पड़ रहा है। ऐसे स्कूल की तो छुट्टियां रहेंगी ही साथ ही ऑफिस जाने वाले लोगों की भी छुट्टी होगी। तो आप अपने फ्रेंड्स या परिवार के साथ एक अच्छा सा स्लीप ओवर प्लान कर सकते हैं। इसमें आप क्रिसमस थीम डेकोरेशन कर सकते हैं और सभी लोगों को लाल कलर के पजामे और टीशर्ट में बुला सकते हैं और यहां पर मनोरंजक चीजें कर सकते हैं।
पिकनिक
दोस्तों या परिवारों के साथ पिकनिक से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है। आप दिन के समय अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह पिकनिक मनाने जा सकते हैं। जहां पर बच्चे एक तरफ खेलते रहे और आप बढ़िया ठंड का मजा लेते रहे।
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है ये 5 मॉकटेल ड्रिंक्स, बस इस तरह करें इन्हें तैयार