सार

हर किसी की चाहत होती है कि वो छुट्टी पर अगर हो तो ऑफिस का कोई काम ना करें। लेकिन गाहे बगाहे उसके पास कॉल आ ही जाती है और उसे ऑफिस का काम करना पड़ता है। लेकिन एक कंपनी ने एक ऐसा नियम बनाया है जिसे सुनकर वहां के कर्चमारी खुशी से झूम रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. ऑफिस जाने वाले हर कर्मचारी की चाहत होती है कि जब वो छुट्टी पर हो तो अपने जरूरी काम निपटाए या फिर फैमिली के साथ वक्त गुजारे। लेकिन ना चाहते हुए भी ऑफिस से उसके पास किसी ना किसी काम के लिए कॉल आ ही जाती है। जिसकी वजह से उसकी छुट्टी बर्बाद हो जाती है। लेकिन फैंटेसी स्‍पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream 11) के कर्मचारी अपनी छुट्टियों को सुकून के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। अगर उनके पास किसी सहकर्मी या फिर बॉस का फोन या मैसेज जाता है तो उन्हें 1 लाख रुपए फाइन भरना होगा। 

कहां लागू हुआ ये नियम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैंटेसी स्‍पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream 11)  ने अपने यहां नई पॉलिसी लागू की है। जिसे अनप्लग पॉलिसी (Unplug Policy) का नाम दिया है। इस पॉलिसी के बारे में सुनते ही यहां के कर्चमारियों में खुशी का माहौल है। इस नियम के तहत अगर किसी भी कर्मचारी के छुट्टी के दिन काम के लिए परेशान किया जाता है तो उसे  1,200 डॉलर यानी एक लाख के करीब फाइन देना होगा। इतना ही नहीं यह कंपनी अपने कर्मचारियों को साल में 7 दिन खुद को तरोताजा करने के लिए छुट्टी देती है। जिसे हर कर्मचारी को लेना होता है। 

बिना किसी काम के 7 दिन की मिलती है छुट्टी

इस कंपनी के को-फाउंडर हर्ष जैन और भावित सेठ ने बताया कि छुट्टी के दौरान कर्मचारी से किसी अन्य कर्मचारी ने अगर संपर्क किया और किसी काम को लेकर बात की तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह इसलिए लागू किया गया है ताकि कोई भी कर्मचारी दूसरे पर निर्भर ना रहें। इतना ही नहीं साल में बिना काम के भी एंप्लॉय 7 दिन की छुट्टी पर जा सकते हैं। इस दौरान उन्हें किसी भी तरह के फोन और मैसेज ऑफिस की तरफ से भेजे नहीं जाएंगे।इस पॉलिसी से कर्मचारी खुश हैं। उनका कहना है कि वो छुट्टी पर खुद को रिफ्रेश करने के बाद वापस लौटकर दोगुनी एनर्जी से काम कर रहे हैं।

कर्मचारियों में खुशी का माहौल

लिंक्डइन पर कंपनी के इस कदम का लोगों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे कर्मचारी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम गुजार सकते हैं। पूरी तरह तरोताजा होकर काम पर जब लौटेंगे तो उनका मन भी काम करने में लगेगा।

और पढ़ें:

जानू...कहां हो बोलकर पत्नी ने करवा दिया 'कांड', अब 2 बच्चों की मां है सलाखों के पीछे

ट्रेडिशनल मूंगफली की चिक्की छोड़ इस बार मकर संक्रांति पर बनाएं ये सात प्रकार की अलग चिक्की