Roti Maker Offer: त्योहारों में रोटी बनाना हुआ आसान! घर लाएं रोटी मेकर और पाएं मिनटों में सॉफ्ट चपाती। बजाज, नेहा पूरी जैसे ब्रांड्स पर मिल रहा है 50% से ज्यादा डिस्काउंट। जानें कहां मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर और कैसे बनाएं फूली हुई रोटी।

Roti Maker for soft chapati: त्योहारों के सीजन में मेहमानों का घर में आना जाना लगा ही रहता है। ऐसे घर में खाना भी ज्यादा ही बनाना पड़ता है। अगर आप अपने घर में कम दाम में रोटी मेकर खरीद के ले आएंगे, तो यकीन मानिए खाना बनाना काफी आसान हो जाएगा। अगर अब तक आपने रोटी मेकर कभी इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे घर पर लाकर आप अपने हाथों को आराम दें। आइए जानते हैं कि किन वेबसाइट में रोटी मेकर पर ऑफर चल रहे हैं और कैसे रोटी मेकर से सॉफ्ट रोटियां बनाई जा सकती हैं।

BAJAJ VACCO Electric Go-Ezzee Roti/Khakhra Maker

रोटी बनानी हो या फिर खाखरा आप आसानी से अमेजन से 20% ऑफ पर बजाज रोटी खाखरा मेकर खरीद सकती हैं। यह रोटी मेकर आपको 2,159 रुपये में मिल जाएगा। ऑटोमेटिक रोटी मेकर में नॉन स्टिक कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है। ब्लैक कलर के रोटी मेकर में स्टेनलेस स्टील है, जिसके कारण इसमें जंग नहीं लगती। इसमें हल्की फ्लफी और तुरंत बनने वाली चपाती तैयार हो जाती हैं। टेफलोन कोटेड नॉन स्टिक एल्युमिनियम के कारण रोटी चिपकती नहीं है।ऑफर जाने के लिए क्लिक करें

Neha Puri Press Chapati Maker Roti Maker

आप फ्लिपकार्ट में नेहा पूरी प्रेस चपाती मेकर 53% ऑफ के बाद 920 रुपये में खरीद सकते हैं। रोटी मेकर का इस्तेमाल सिर्फ घर ही नहीं बल्कि होटल या कैंटींस में भी किया जा सकता है। सिंगल हैंड रोटी मेकर से कम समय में 100 से ज्यादा रोटियां बनाई जा सकती हैं। मैटल से बने रोटी मेकर को साफ करने में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। इसका हैंडल आसानी से प्रेस करने पर रोटी गोल बिल जाती है और कुछ ही समय पर रोटी सिक भी जाती है। ऑफर जाने के लिए क्लिक करें

और पढ़ें: Diwali 2025: दीपावली पर किचन चमकेगा बेहिसाब, 1000 रु में खरीदें 5 इलेक्ट्रिक सामान

रोटी मेकर में कैसे बनाएं रोटी?

  1. जब भी आप रोटी मेकर खरीदेंगी, उसमें इंस्ट्रक्शंस दिए रहते हैं। जैसे ही आप रोटी मेकर का स्विच ऑन करेंगे, आपको वहां पर हरी और लाल रंग की लाइट दिखाई देगी। जैसे ही रेड लाइट जल जाए, इसका मतलब रोटी मेकर तैयार है। आप सॉफ्ट आटे की लोई बनाएं। 
  2. रोटी मेकर के सेंटर में लोई रख दें। अब इसमें बंद करके हैंडल से थोड़ा दबाव डालें। एक ही बार में गोल रोटी बनाकर तैयार हो जाएगी।
  3. रोटी को तुरंत पलट दें और दूसरी तरफ से सिकने दें। जब यह हल्की से सिक जाए तो फिर से पलट के बंद कर दें। फूली हुई गोल रोटी तैयार हो जाएगी।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: स्वाद मिलेगा पैसा भी बचेगा ! घर के लिए 87% छूट तक 1000 रुपए में खरीदें Momo Maker टूल्स