Office Desk Plant: ऑफिस डेस्क के लिए डेस्क प्लांट देखें। जिन्हें कम पानी, कम रोशनी में आसानी से बढ़ते हैं। आप भी वर्कस्पेस के लिए इन 8 इनडोर प्लांट को विकल्प बना सकते हैं।

Small Office Plant: प्रोजक्ट डेडलाइन, टास्क और प्रेशर के बीच काम करना बड़ा चेलेंज है। ऐसे में आसपास का माहौल खुशनुमा रखना जरूरी है। टॉक्सिसिटी से दूर, ऑफिस डेस्क को पॉजिटिव बनाने के लिए स्मॉल प्लांट। अगर आप भी कंफ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। हम लिए लेकर आए हैं, 10 स्मॉल पौधे जो लो स्पेस में फिट हो जाते हैं, साथ ही इनकी देखभाल करना काफी ज्यादा आसान है।

अर्थ स्टार

वर्कस्पेस के लिए अर्थ स्टार यूनिक पौधा है। यह पौधा आमतौर पर 6 इंच तक बढ़ता है। इसे कम पानी में इनडायरेक्ट रोशनी ज्यादा पसंद है। ये ऑफिस डेस्क को कलरफुल लुक देगा। आप इसे ऑनलाइन प्लांट स्टोर्स या ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।

नर्व प्लांट

इस पौधे को फिटोनिया कहा जाता है, जिसकी पत्तियां लाल-नीली रंग की नसों जैसी दिखाई देती है। प्लांट की फ्रैंकी- रूबी रेड जैसी किस्में खूबसूरत होती है। यह पौधा, 4-6 इंच तक बढ़ता है। 

ये भी पढ़ें- Colorful Plant for Balcony: बालकनी में कलर ट्विस्ट, उगाएं 6 पर्पल प्लांट

डॉर्क फॉर्म

यह पौधा काफी दुर्लभ-प्रीमियम किस्म का है, जो गहरे हरे रंग की मखमली पत्तियों के साथ आता है। साथ में सफेद रंग का तना और भी खूबसूरत लगता है। ये स्मॉल प्लांट, ऑफिस डेस्क के लिए परफेक्ट है। इस पौधे को अप्रत्यक्ष रोशनी, अधिक नमी, हल्की नम मिट्टी पसंद है।

फ्रोस्टेड हार्ट

Pink स्पॉट और सिंगोनियम प्लांट की गुलाबी किस्में ऑफिस के लिए परफेक्ट है, जो हरे-गुलाबी रंग की पत्तियों संग आता है। ये पौधा कम रोशनी में अच्छी ग्रोथ करता है। हालांकि, इसे हर रोज पानी देना न भूलें।

ये भी पढ़ें- घर की छत या आंगन में उगाएं ये 5 सब्जियों की बेलें, फल से भर जाएगा गार्डन

पीकॉक प्लांट

मोर पंख के पत्तों के पंख जैसे पैटर्न वाला ये पौधा ऑफिस डेस्क को यूनिक बनाने के साथ पॉजिटिव एनर्जी देगा। इस पौधे की खासियत है कि रात में पौधे की पत्ते ऊपर की ओर मुड़ जाते हैं और दिन में खुल जाते हैं। अगर इसे चुनते हैं तो मध्यम रोशनी, फिल्टर्ड पानी का ध्यान रखें।

पर्पल वाफल प्लांट

4-6 इंच तक बढ़ने वाला पर्पल वाफल प्लांट डार्क कलर की पत्तियों संग खूबसूरत लगता है। ये अपनी यूनिक डिजाइन के जाना जाता है। आप इसे ऑफिस डेस्क के लिए चुन सकते हैं। इस पौधे को डायरेक्ट सनलाइट, हल्की नमी ज्यादा पसंद है।

बेबी टियर्स

बेबी टियर्स का पौधा गोल-गोल पत्तों के साथ आता है। ये एक तरह का बेल पौधा है जिसे आप गमले और स्मॉल टेरारियम में लगा सकते हैं। डेस्क को नेचुरल-सॉफ्ट लुक देने के लिए इसे चुनें। इस प्लांट को इनडायरेक्ट लाइट, नम मिट्टी पसंद है।

ड्रैगन स्केल

ड्रैगन शेप में आने वाला ये पौधा यूनिक और प्रीमियम लगता है। छोटा सा ये प्लांट ऑफिस डेस्क के लिए बेस्ट है। इसे भी तेज इनडायरेक्ट लाइट, नमी और काम पानी पसंद है।

ऑफिस के लिए पौधे कैसे चुनें ?

  • 4-6 इंच बढ़ने वाले पौधे खरीदें
  • रोशनी का ध्यान रखें
  • रोशनी न होने पर ग्रो लाइट का यूज करें
  • मिट्टी सूखने पर ही पानी दें