Lucky bamboo care tips in water: लकी बैंबू का पौधा घर की सुंदरता में चार चांद लगाता है। इसे लगाना भी काफी ज्यादा आसान है, हालांकि कई बार इस प्लांट की पत्तियां पीली पड़कर झड़ने लगती हैं। जानें प्लांट केयर टिप्स, जिनकी मदद से पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा।
Indoor Plants घर में आजकल इनडोर प्लांट लगाने का चलन बढ़ गया है। बिजी लाइफस्टाइल के बीच लोगों को ऐसे पौधे ज्यादा पसंद आते हैं जो कम देखभाल में अच्छे से खिले। इसके लिए लकी बैंबू प्लांट खूब पसंद किया जाता है। ये घर में सकारात्मता लाने के साथ हवा भी शुद्ध रखता है। आपने इसे लगा तो रखा है लेकिन अक्सर पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं या फिर ये खराब हो जाता है तो कहीं न कहीं आप प्लांट लगाने में गलती कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी 5 टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से पौधा 1 साल तक हरा-भरा रहेगा।
लकी बैंबी की देखभाल कैसे करें ?
ये पौधा पानी में उगता है। ऐसे में हर 5-7 दिन में इसे बदलते रहे, इस दौरान पौधों की जड़ों के किसी टिशू पेपर से साफ करें। ऐसा करने से गंदगी हटती है और पौधा अच्छे से खिलता है।
पानी में उगने वाले पौधों के लिए नल का पानी कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसमें मौजूद क्लोरीन-फ्लोराइड पौधे और पत्तियों को खराब करते हैं। इसलिए जब भी वाटर प्लांट लगाएं फिल्टर बेस्ड, RO या फिर बोतलबंद पानी का ही यूज करें।
लकी बैंबू को कभी सीधी धूप में नहीं रखना चाहिए, इसे हल्की और इनडायरेक्ट धूप पसंद होती है। आप ये पौधा विंडो के पास रख सकते हैं, जहां धूप भी मिलेगी और ये खराब भी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- लेमन ग्रास से मिंट तक: सिर्फ 10 दिनों में घर पर उगाएं ये 5 हेल्दी हर्ब्स
आप इसे 18-30 डिग्री तापमान के बीच ही उगाएं। ज्यादा गर्मी और सर्दियों में इसकी ग्रोथ रुक जाती है। यदि कमरे में ऐसा लगी है तो तुरंत इसे हटा दें। अचानक टंप्रेचर बदलने से पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।
इनडोर प्लांट्स को खाद की जरूरत वैसे तो बिल्कुल कम पड़ती है। हालांकि, पौधा पीला हो गया है या फिर ग्रोथ रुक गई है तो आप एक्वेरियम प्लांट फूड की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लकी बैंबू का कंटेनर हमेशा साफ रखें। सुंदरता के लिए डाले गए क्रिस्टल-स्टोन को हफ्ते में एक बार क्लीन करते रहे। ताकि उसमें काई न लगे।
ये भी पढ़ें- Winter Gardening Guide: जनवरी फरवरी में लगाएं डहेलिया से धनिया तक, रोशन रहेगा बगीचा
इनडोर प्लांट केयर टिप्स
- पत्तियां भूरी पड़ने लगी हैं तो पानी बदलें
- पीले तने को तुरंत काट दें, ताकि पौधा न खराब हो
- पौधे को बार-बार टच न करें, इससे पौधा मुरझा सकता है
- फंगस से बचाने के लिए कंटेनर को साफ करते रहे
