- Home
- Lifestyle
- Gardening
- Pink Flower Plants: घर को दें रिच और रॉयल लुक, लगाएं ये 5 गुलाबी फूलों वाले पौधे
Pink Flower Plants: घर को दें रिच और रॉयल लुक, लगाएं ये 5 गुलाबी फूलों वाले पौधे
Pink Plants For Home: घर में अगर सटल रंगों के पेड़ पौधे या फूल लगे हो, तो ये बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में अपने घर को रिच और लॉयर लुक देने के लिए आप ये लाइट पिंक कलर के फ्लावर्स प्लांट्स लगा सकते हैं।

गुलाबी गुलाब का पौधा
गुलाबी रंग के गुलाब बहुत ही खूबसूरत और पॉपुलर पौधा है। जिसमें सदाबहार फूल खिलते हैं। इसे हल्की धूप और रेगुलर पानी देने की जरूरत है, जिससे ये अच्छा ग्रोथ करता है। आप इसे गार्डन या पॉट दोनों में लगा सकते हैं। इसके खूबसूरत गुलाबी रंग के फूल घर को रॉयल लुक तो देते हैं, साथ ही खुशबूदार भी बनाते हैं।
और पढ़ें- Pink Leaf Plants: घर को दें लग्जरी टच, इन 5 पिंक टोन पत्तों वाले पौधों से बदले घर का पूरा लुक
पिंक गुड़हल का पौधा
पिंक हिबिस्कस यानी कि गुड़हल का पेड़ भी बहुत ही खूबसूरत फूल देता है। इसके फूल बड़े और आकर्षक होते हैं, जो पूजा के साथ डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे बड़े से गमले या फिर जमीन में लगा सकते हैं।
सदाबहार का पौधा
सदाबहार का पौधा एक आसानी से लगने वाला बेहद ही खूबसूरत पौधा है, जिसमें हर दिन ढेर सारे फूल लगते हैं। गुलाबी रंग के ये फूल लाइट और डार्क पिंक के शेड होते हैं। इसमें साल भर फूल आता है। आप बालकनी में किसी पॉट या फिर गार्डन में इसे लगा सकते हैं। इसे हल्की धूप और रोज पानी की जरूरत होती है।
पेटूनिया प्लांट
पेटूनिया एक सॉफ्ट ब्राइट पिंक कलर का फ्लावर होता है। इसे हैंगिंग पॉट में लगाया जाता है। आप बसंत में ये पौधा लगा सकते हैं, जिसमें हमेशा ही छोटे और कलीदार फूल आते हैं। ये दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।
गुलाबी गुलमोहर का पौधा
गुलाबी गुलमोहर का पौधा आप किसी बड़ी जगह पर लगा सकते हैं। इसके गुलाबी फूल बेहद ही खूबसूरत और खुशबूदार होते हैं। गर्मियों में भी इसमें हमेशा ही फूल लगे रहते हैं। इसके फूलों का इस्तेमाल आप घर में डेकोरेशन या पूजा के लिए कर सकते हैं।
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.