Kitchen pollution control plants: क्या किचन में ऐसे पौधे लगाए जा सकते हैं जो चिमनी जैसा काम करें? जानिए किचन की बदबू, धुआं और प्रदूषण कम करने वाले बेस्ट इनडोर पौधों के नाम और फायदे।
पौधे सिर्फ लिविंग रूम या फिर बगीचे को ही खूबसूरत बनाने का काम नहीं करते हैं बल्कि किचन की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं। किचन की बदबू को दूर करना चाहते हैं और साथ ही हवा को शुद्ध रखना चाहते हैं, तो कुछ पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो किचन की हवा को साफ करने के साथ ही बदबू कम करने और हल्का धुआं एब्जॉर्ब करने में मदद करते हैं। आज जानते हैं ऐसे ही पौधों के बारे में, जो किचन में ग्रीन चिमनी की तरह काम करेंगे।
किचन में हैंगिंग मनी प्लांट

तेल, धुएं और बदबू को कम करने में एलोवेरा का पौधा मदद करता है और साथ ही किचन शेल्फ या हैंगिंग पॉट के लिए परफेक्ट होता है। इसे लगाने से किचन की सुंदरता भी खूब बढ़ जाता है।
किचन के लिए तैयार करें एलोवेरा

आप किचन में गमले में एलोवेरा का पौधा लगा सकती हैं। यह हवा से टॉक्सिंस को हटाने में मदद करता है और रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। अगर आप इसे खिड़की के पास लगाएंगे, तो इसे धूप भी मिलेगी और यह हवा को साफ भी रखेगा।
किचन के कोने में लगाएं अरेका पाम

किचन में खाना बनाने के दौरान हर जगह नमी और बदबू फैल जाती है। अगर आप किचन में फ्रेश फील करना चाहती हैं और उसे ग्रीन लुक देना चाहती हैं, तो किचन के कोने में अरेका पाम का पौधा लगाएं। प्लांट ऐसी जगह पर लगाएं जहां पर रोशनी आती हो।
तुलसी का पौधा किचन को करेगा फ्रेश
नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल तुलसी का पौधा कुकिंग स्मेल कम करने में मदद करता है। किचन में खाना बनाने के बाद भरी स्मैल को ये पौधा धीमे-धीम कम कर देगा। आपको इसे किचन की खिड़की के पास लगाना चाहिए, जहां पर धूप आती हो। इससे किचन में फ्रेशनेस बनी रहेगी।
और पढ़ें: Easy Home Organic Gardening: फ्रूट्स+सब्जियां आसानी से उगेंगी, ईजी ऑर्गेनिक गार्डनिंग Ideas
धनिया पुदीना का पौधा

किचन में धनिया या फिर पुदीने का पौधा बदबू और नमी को कम करने के साथ ही फ्रेश खुशबू भी फैलाते हैं। अगर किचन की खिड़की में ये पौधे लगाएंगे, तो न सिर्फ धुंआ कम लगेगा बल्कि किचन के काम में भी पुदीना और धनिया काम आएंग।
और पढ़ें: Center Table Plants: सेंटर टेबल पर रखने वाले 8 बेस्ट-क्यूट इंडोर प्लांट
