Quick Blooming Plants: क्या आप ऐसे प्लांट की तलाश में हैं जो कम टाइम में गार्डन में भर-भर कर फूल दें। यहां देखें टॉप-10 प्लांट्स की लिस्ट जो आपके आंगन को महका देंगे।

अगर आप ऐसे पौधे लगाना चाहते हैं जो कम समय में, कम मेहनत में और कम जगह में ढेर सारे फूल दें, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। कई फ्लावरिंग प्लांट्स ऐसे हैं जो कुछ ही हफ्तों में कलियां निकालना शुरू कर देते हैं और पूरे सीजन घर-आंगन को रंगों से भर देते हैं। यहां दिए गए पौधे शुरुआती माली, फ्लैट में रहने वालों और बिजी लाइफस्टाइल वाले लोगों के लिए बिल्कुल सही हैं।

गुलदाउदी (Chrysanthemum) देगा 30–40 दिनों में फूल

गुलदाउदी जल्दी ग्रो होने वाला विंटर सीजन प्लांट है। ये छोटे पॉट में भी आसानी से बढ़ता है। सबसे अच्छी बात है कि इस आप घर में आसानी से बालकनी में उगा सकती हैं। ये कई रंग जैसे पीला, सफेद, पिंक में अवेलेबल है। 

और पढ़ें - मिट्टी-प्लांट में लग रहीं चींटियों की लाइनें? ये 4 ट्रिक बगीचे में कमाल करेंगी

गेंदा (Marigold) प्लांट सिर्फ 25–30 दिनों में फूल देगा

भारत में सबसे आसानी से उगने वाला फ्लावरिंग प्लांट गेंदा है। ये सिंपल मिट्टी में भी भरपूर फूल देता है। चाहें गर्मी, बारिश या ठंडी हो। ये प्लांट तीनों मौसम में चलता है और सिर्फ 3–4 हफ्ते में ही बालकनी या किचन गार्डन में फूल देगा।

पिटूनिया (Petunia) में 35–45 दिनों में होगी भारी फ्लावरिंग

पॉट, हैंगिंग बास्केट और रेलिंग हर जगह पर पिटूनिया सूट करेगा। इसके रंगों की वैरायटी इतनी होती है कि गार्डन रंग-बिरंगा हो जाता है। ठंड में खूब फूल देता है और 1–1.5 महीने में ही खिल उठा है। ये प्लांट डेकोर और लैंडस्केप लुक के लिए बेस्ट है।

पेरिविंकल पूरे साल देगा फूल

पेरिविंकल सबसे आसान और हार्डी प्लांट है। इनको धूप कम मिले तब भी चलता है। इन प्लांट को एक बार लगाओ और ये सालभर फूल देता है। 25–35 दिनों में खिलने के लिए ये सबसे बेस्ट है। इस तरह के हाउस प्लांट आउटडोर के लिए बेस्ट हैं।

और पढ़ें - इतना महंगा ये लाल पौधा, इनडोर-आउटडोर ऐसे लगाएं हेलिकोनिया?

जिनिया (Zinnia) सिर्फ 40 दिनों में खिलना शुरू

गर्मी और धूप में बहुत तेजी से बढ़ता है। ये कट फ्लॉवर के लिए बेस्ट है। लम्बे डंठल वाले ये खूबसूरत फूल खूब खिलते हैं। 1–1.2 महीने में इससे आप फूल पा सकती हैं। आप इन प्लांट को बालकनी गार्डन और आउटडोर में लगा सकती हैं।

पोर्टुलाका बनेगा 9 बजे वाला फूल

20–25 दिनों में ही पोर्टुलाका फूल खिलने लगता है। इसे 9 बजे वाला फूल कहा जाता है। ये सबसे जल्दी फूल देने वाला प्लांट है और धूप में जोरदार फ्लावरिंग देता है। मिट्टी खराब हो तब भी यह खूब चलता है। 20 दिन में खिलने वाले ये प्लांट लेजी गार्डनर्स के लिए परफेक्ट है। इस तरह फूल सन एरिया के लिए बेस्ट है। 

कॉसमॉस (Cosmos) सिर्फ 30–40 दिनों में फूल देगा

लंबी स्टेम पर इस कॉसमॉस प्लांट में हल्के-हल्के फूल आते हैं। ये हवा में हिलकर बहुत सुंदर लगता है। बेस्ट पार्ट ये है कि कम पानी और कम खाद में भी बढ़ते हैं। सिर्फ 1 महीने में फूल चाहिए तो आपको इस लगाना चाहिए। इसे बड़े पॉट या गार्डन बेड में लगाएं। 

बैल्सम (Balsam) में 30 दिनों में आएंगी कलियां

बैल्सम बहुत तेजी से बढ़ने वाला प्लांट है। बारिश और गर्मी में ये खूब फूल देता है। इसकी पत्तियां और फूल दोनों बहुत ही आकर्षक लगते हैं। 1 महीना में रिजल्ट चाहिए तो इसे भी आप अपने छोटे से गार्डन में इस साल लगा सकते हैं। 

डेजी (Daisy) 

कम देखभाल में जल्दी फूल पाने के लिए डेजी फ्लोवर का प्लांट भी परफेक्ट है। इसके सॉफ्ट, फ्रेश और रंगीन फूल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इसे आप छोटे और बड़े दोनों पॉट में लगा सकते हैं। ठंड के सीजन का ये प्लांट सबसे बेस्ट तरीके से खिलता है। घर-ऑफिस डेकोर के लिए आप इसे जरूर चुनें।

सनफ्लावर (Dwarf Varieties) देगा 40–50 दिनों में पहला फूल

पॉट में उगाने वाली ड्वार्फ किस्में जो तेजी से फूल देती हैं उसमें सनफ्लावर परफेक्ट है। ये आपको सिर्फ 40–50 दिनों में पहला फूल दे देगा। ये धूप में शानदार ग्रोथ पाने वाला पौधा है। बच्चों के लिए बेस्ट गार्डनिंग प्लांट है और सिर्फ 1.5 महीने में आप बालकनी में इसके खूबसूरत फूल खिले देख सकेंगे।