सार

ब्लैक कॉफी जिम परफॉर्मेंस और फैट बर्निंग के लिए बेस्ट प्री-वर्कआउट ड्रिंक है। इसे सही समय और मात्रा में लें और वर्कआउट के दौरान एनर्जी और फोकस बढ़ाएं। अधिक सेवन से बचें।

हेल्थ डेस्क: ब्लैक कॉफी को प्री वर्कआउट के लिए बेस्ट ड्रिंक माना जाता है। इसे पीने से न सिर्फ ताजगी महसूस होती है बल्कि शरीर को भी बहुत से फायदे पहुंचते हैं। एथलीट्स के साथ ही जिम में जाने वाले लोगों के लिए यह काफी पॉपुलर बेवरेज है। कैफीन युक्त कॉफी शरीर को कैसे फायदे पहुंचती है, आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

जिम परफॉर्मेंस में होता है सुधार

 कॉफी में कैफीन मौजूद होता है। कैफीन एड्रेनालाईन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करता है। इस कारण से जिम में मेहनत करना आसान हो जाता है। वहीं एथलीट्स भी लंबे समय हाई इंटेंसिटी गेम्स में अच्छी तरह से फोकस कर पाते हैं। इंटेस्ट वर्कआउट के दौरान महसूस होने वाला दर्द भी फैकीन के कारण कम महसूस होता है। ओवरऑल ब्लैक कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर को गु़ड फील कराती है और थकावट का एहसास भी कम होता है।

फैट बर्न में मदद करती है ब्लैक कॉफी

 मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोग भी ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकते हैं। कैफीन फैट स्टोरेज को एक्टिव करती है और वर्कआउट के दौरान कैलोरी बर्न होती है। इस तरह से मोटापा भी कम होता है। कैफीन लंबे समय तक वेट मैनेटमेंट पर काम करती है और शरीर के स्टोरेज ग्लाइकोजन को संरक्षित करती है।

ज्यादा कॉफी है खतरनाक

 जिस तरह से किसी भी चीज का ज्यादा सेवन खतरनाक होता है, ठीक वैसे ही ब्लैक कॉफी भी नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप ब्लैक कॉफी पर ज्यादा निर्भर हो जाएंगे तो आपको हर वक्त कैफीन की जरूरत महसूस होगी। ब्लैक कॉफी को पानी की तरह न इस्तेमाल करें क्योंकि ये आपको हाइड्रेट नहीं करेगी।

कितनी पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी?

 एक्सपर्ट एक्सरसाइज से करीब 30 से 60 मिनट पहले ब्लैक कॉफी पीने की सलाह देते हैं। वर्कआउट से पहले कॉफी पीने से अब्जॉर्प्शन का समय मिल जाता है, जिसका बेहतरीन इफेक्ट एक्सरसाइज के दौरान दिखता है। आप एक दिन में 2 कप से ज्यादा ब्लैक कॉफी का सेवन न करें। साथ ही खाली पेट ब्लैक कॉफी पीने से पेट संबंधी समस्या हो सकती है। बेहतर होगा कि कुछ खाने के बाद ही ब्लैक कॉफी का सेवन करें।

और पढ़ें: पच नहीं पेट में सड़ रहा है खाना, एसिडिटी दूर करेंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर के उपाय