सार

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है। स्तनों में बदलाव, निप्पल से खून आना और दर्द जैसे लक्षणों को गंभीरता से लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का सबसे आम प्रकार है। कई कारणों से स्तन कैंसर हो सकता है। स्तन कैंसर के कुछ ऐसे लक्षण कौन से हैं जिन्हें महिलाओं को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं. 

स्तनों में गांठ, आकार में बदलाव, केवल एक स्तन का आकार बढ़ना, नसों का दिखाई देना, स्तन की त्वचा में बदलाव आना आदि कभी-कभी स्तन कैंसर से जुड़े हो सकते हैं।  निप्पल के आसपास की त्वचा का ढीला होना, निप्पल से खून आना, निप्पल का अंदर की ओर खींचना, स्तनों या निप्पल में दर्द होना, स्तनों की त्वचा पर बहुत छोटे-छोटे गड्ढे दिखाई देना, स्तनों में खुजली होना आदि कभी-कभी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. 

शरीर में दिखाई देने वाले इस तरह के  स्तन कैंसर के संकेतों का जल्द पता लगाने के लिए आप खुद से जांच कर सकती हैं, ऐसा डॉक्टर कहते हैं। इसके लिए आईने के सामने खड़े होकर दोनों स्तनों की जांच करें। जांच करनी है कि कहीं कोई गांठ, गांठ या सूजन तो नहीं है।  महिलाओं को हर छह महीने या साल में एक बार मेडिकल चेकअप करवाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें स्तन कैंसर नहीं है. 

ध्यान दें:  अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो खुद से बीमारी का पता लगाने की कोशिश न करें, बल्कि डॉक्टर से 'परामर्श' ज़रूर लें। इसके बाद ही बीमारी की पुष्टि करें.