सार

Navjot singh sidhu wife Cancer strict Diet fact: नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर स्ट्रिक डाइट और घरेलू उपायों को लेकर अपनी पत्नी के अनुभव साझा किए। डॉक्टर पॉल ने दूध, गेहूं, फास्टिंग, और नींबू पानी जैसे उपायों के क्लेम पर सवाल उठाए। 

हेल्थ डेस्क: कपिल शर्मा शो से घर-घर छाने वाले नवजोत सिंह सिद्दधू सोशल मीडिया में कई कारणों से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सिद्धू ने पत्नी नवजोत की कैंसर डाइट को लेकर जानकारी दी थी। अब कैंसर स्ट्रिक डाइट को लेकर डॉक्टर पॉल ने कुछ खामिया बताई हैं।आइए जानते हैं कि आखिऱ कैंसर स्ट्रिक डाइट के बारे में डॉक्टर ने क्या कहा। 

क्लेम- कैंसर में No मिल्क

सिद्धू ने जानकारी दी उनकी पत्नी ने कैंसर के दौरान दूध का सेवन करना बंद कर दिया क्योंकि दूध इंफ्लामेशन यानी सूजन को बढ़ाने का काम करता है। डॉक्टर पॉल बताते हैं कि ऐसा कोई भी एविडेंस मौजूद नहीं जिसमें दूध से सूजन की बात की गई हो। अगर किसी व्यक्ति को लैक्टोज इंटॉलरेंस हो तो वो दूध का सेवन न करें। वरना कैंसर पेशेंट दूध को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

क्लेम- कैंसर में न करें गेंहू का सेवन

क्लेम में ये बात कही गई कि कैंसर के दौरान गेहूं खाने से भी सूजन की समस्या बढ़ती है जबकि डॉक्टर पाल बताते हैं कि सीलिएक डिसीज होने पर गेहूं का सेवन नहीं करना चाहिए। कैंसर के दौरान भी गेहूं का सेवन किया जा सकता है। इससे गट हेल्थ बेहतर होती है और साथ ही स्लीप क्वालिटी में भी सुधार होता है।

View post on Instagram
 

फास्टिंग और कैंसर का संबंध

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर की डाइट बताते समय ये बात भी कहीं की अगर शाम को 7:00 से 10:00 तक ना खाया जाए तो कैंसर से बचा जा सकता है। इस बारे में डॉक्टर बताते हैं कि अगर आप 7 से 10:00 बजे तक फास्टिंग करते हैं तो गट हेल्थ बेहतर होती है। इसका कैंसर होने या फिर न होने से कोई संबंध नहीं है।

घरेलू उपाय से कैंसर का खात्मा

सिद्धू एक वीडियो में बताते दिखते हैं कि  कैंसर से बचने के कुछ घरेलू उपाय जैसे कि नीम का पानी, नींबू पानी और हल्दी का इस्तेमाल कैंसर से बचाने में मदद करता है। डॉक्टर पॉल इस बारे में बताते हैं कि ये ट्रेडिशनल इंग्रीडिएंट्स शरीर को फायदे पहुंचते हैं लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इनका सेवन करके कैंसर खत्म हो जाता है। कभी भी अधिक मात्रा में नींबू पानी का सेवन न करें वरना लिवर को नुकसान पहुंच सकता है।

और पढ़ें: इस पेड़ की छाल सहित पीरियड्स का दर्द भगाएंगे ये घरेलू उपाय, डॉक्टर ने दी राय