सार
Nose Surgery Side Effects: नाक की सर्जरी यानि राइनोप्लास्टी कॉस्मैटिक सर्जरी से परफेक्ट लुक पाया जा सकता है। इससे नाक का नक्शा पूरी तरह से बदला जा सकता है लेकिन इसके कुछ नुकसान और सावधनियां भी हैं।
हेल्थ डेस्क: परिणीति चोपड़ा के मंगेतर और AAP नेता राघव चड्ढा की सर्जरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति से सगाई करने के 15 दिन बाद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नाक की सर्जरी की बात सामने आई है। इस वीडियो में खुद राघव ने बताया कि परिणीति से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है। हालांकि इस वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है लेकिन हर तरफ राघ व चड्ढा की सर्जरी की चर्चाएं जारी हैं। वैसे यह सच है कि राइनोप्लास्टी कॉस्मैटिक सर्जरी से नाक नक्शा बदलकर एक परफेक्ट लुक पाया जा सकता है लेकिन इससे कई नुकसान और सावधनियां भी हैं।
क्या है राइनोप्लास्टी कॉस्मैटिक सर्जरी
राइनोप्लास्टी एक प्रकार की सर्जरी है जो नाक के आकार को बदल देती है। इससे नाक की संरचना पूरी तरह से बदल जाती है। राइनोप्लास्टी हड्डी, उपास्थि, त्वचा यह तीनों को बदल सकती है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में होने वाली 10 में से तीन सर्जरी युवक करा रहे हैं।
राइनोप्लास्टी कॉस्मैटिक सर्जरी के साइड इफेक्ट
- ऐसा पाया गया है कि कुछ लोगों को इस सर्जरी के बाद इंफेक्शन हो जाता है। जिसपर कंट्रोल पाना काफी मुश्किल भरा होता है।
- कई लोगों से यह भी शिकायत सामने आती रही है कि नाक की सर्जरी कराने के बाद सांस लेने में भी तकलीफ होती है।
- नाक की सर्जरी कराने के बाद अत्यधिक मात्रा में ब्लीडिंग की समस्या भी हो जाती है।
- नोज सर्जरी के बाद दर्द या सूजन के साथ-साथ कुछ लोगों को नकसीर की समस्या हो जाती है।
राइनोप्लास्टी कॉस्मैटिक सर्जरी की सावधानियां
वैसे आपको बताते चलें कि नाक की सर्जरी के कुछ दिनों बाद तक कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे आपकी नाक पर प्रेशर पड़े। जैसे झुक कर पोंछा लगाना, वाइपर लगाना आदि। डॉक्टर्स बताते हैं कि नोज रीशेपिंग का फाइनल रिजल्ट आने में करीब 1 साल का समय लग जाता है। सर्जरी के बाद हमेशा जोरदार गतिविधि जॉगिंग या एरोबिक या एक्सरसाइज से बचने के साथ व्यक्ति को शावर का उपयोग नहाने में नहीं करना चाहिए। यदि इस सर्जरी के बाद किसी तरह का दर्द महसूस होता है तो दर्द-निवारक दवाई लेने के साथ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सर्जरी के बाद तब तक डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए, जब तक वे उसे पूरी तरह से स्वस्थ घोषित न कर दें।
और पढ़ें- Powassan Virus के पहचानें लक्षण, कैसे करें इसका ट्रीटमेंट, जानें वायरस की पूरी जानकारी
और पढ़ें- जवानी में क्यों आ रहे Heart Attack? ये फूड आइटम देते हैं इस बीमारी को दावत