सार
स्मोकिंग और तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है। रिसर्च के अनुसार, अगले 5 सालों में यूके में 3 लाख कैंसर के मामले स्मोकिंग के कारण हो सकते हैं। भारत में हर साल 10 लाख से अधिक मौतें तम्बाकू सेवन के कारण होती हैं।
हेल्थ डेस्क: स्मोकिंग और तम्बाकू का सेवन जानलेवा होता है ये बात हर कोई जानता है लेकिन कैंसर रिसर्च यूके में हुई नई रिसर्च आपको चौंका सकती है। रिसर्च की मानें तो अगले 5 सालों में स्मोकिंग के कारण यूके में 3 लाख कैंसर के मामले सामने आ सकते हैं।यूके चैरिटी के अनुमान की मानें तो साल 2023 में यूके में हर दिन लगभग 160 कैंसर के मामले केवल स्मोकिंग से जुड़े हुए थे। चैरिटी की तरफ से नई प्रकाशित रिपोर्ट में साल 2029 तक के कैंसर के मामले में जानकारी दी गई है। तंबाकू का सेवन करने से करीब दो तिहाई लोगों की मौत हो जाती है। स्मोकिंग की गंभीरता को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है।
हर साल भारत में स्मोकिंग से लाखों मौत
भारत में भी स्मोकिंग के आंकड़े डराने वाले हैं। हर साल तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने के करीब 10 लाख लोगों की मौत हो रही है। चीन के बाद भारत ऐसा देश है जहां स्मोकिंग करने वालो की संख्या सबसे ज्यादा है। केवल स्मोकिंग के कारण 1 मिलियन वयस्कों की मौत भारत में हो रही है।
स्मोकिंग से कम उम्र में भयंकर नुकसान
दांत खराब कर देती है स्मोकिंग: स्मोकिंग या धूम्रपान करने से कम उम्र के लोगों को कई सारे नुकसान हो रहे हैं। स्मोकिंग न सिर्फ दांतों और मसूड़े को खराब करता है बल्कि व्यक्ति के पसंदीदा खाद्य पदार्थों का स्वाद लेने की क्षमता भी प्रभावित होती है।
फेफड़ों में फैलता है संक्रमण: टार और हाइड्रोजन साइनाइड जैसी जहरीली गैस फेफड़ों को खराब करने का काम करती है। इससे व्यक्ति के फेफड़ों में तेजी से संक्रमण फैलता है और बहुत खांसी आती है। सांस संक्रमण के कारण व्यक्ति का ठीक से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
स्मोकिंग से गल जाती हैं हड्डियां: स्मोकिंग के कारण शरीर में निकोटिन की मात्रा बढ़ती है जिससे की हड्डी बनने वाली कोशिकाओं का प्रोडक्शन भी कम हो जाता है। व्यक्ति की हड्डियां धीरे-धीरे पतली और नष्ट होने लगती हैं।
आंखों पर बुरा प्रभाव: सिगरेट में मौजूद रसायन के कारण आंखों की रोशनी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। स्मोकिंग के कारण मोतियाबिंद का खतरा बढ़ जाता है।
और पढ़ें: 80/20 रूल से लड़की ने घटाया 23 किलो वजन,6 तरीकों से कर रही वेट मेंटेन