सार

हॉलीवुड एक्टर जेसन वाटकिंस ने अपनी ढाई साल की बेटी को सेप्सिस से खोने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर हर माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए और इसके लक्षण के बारे में पता होना चाहिए।

हेल्थ डेस्क. 'क्राउन एंड लाइन ऑफ़ ड्यूटी' स्टार जेसन वाटकिंस ( Jason Watkins) की बेटी मौड ( Maude) की मौत साल 2011 में सेप्सिस बीमारी (sepsis disease) की वजह से हो गई थी। आज भी उन्हें ये बात खलती है कि वो अपनी बेटी की इस बीमारी के लक्षण को पहले क्यों नहीं पहचान पाएं। एक टीवी शो में उन्होंने अपने असहनीय नुकसान के बारे में बताया।

बाफ्टा पुरस्कार विजेता स्टार ने बताया कि अगर इस बीमारी को लेकर वो जागरुक होते तो उनकी बेटी साथ में होती है। उसकी सांसे उसी घर में रुक गई जहां वो पैदा हुई थी।इस बारे में बात करना अभी भी मुश्किल है। नव वर्ष 2011 के शुरुआती घंटों में, हमारी सुंदर मौडी की अचानक मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि उन्हें समझ नहीं आया कि उनकी बेटी सेप्सिस से पीड़ित है। लक्षण हानिरहित लग रहे थे। वे किसी अन्य सर्दी, या फ्लू, या पेट दर्द की तरह लग रहे थे। लेकिन अब हम जानते हैं कि उसके अंदर कुछ चल रहा था। इसलिए हर माता-पिता को इस बीमारी के लक्षण के बारे में पता होने चाहिएं।

बेटी की मौत के बाद जेसन और उनकी पत्नी क्लारा सेप्सिस के लिए जागरुकता फैलाने का काम करते हैं। ब्रिटेन में हर साल इस बीमारी की वजह से 48,000 लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, सेप्सिस ब्रिटेन में हर साल 245,000 लोगों को प्रभावित करता है।

क्या होता है सेप्सिस बीमारी

सेप्सिस जिसे रक्त विषाक्तता या सिस्टेमिक इन्फ़्लमेटरी रिस्पॉंस सिंड्रोम (SIRS) भी कहते हैं यह एक जीवन को जोखिम में डालने वाली स्थिति है। जो तब होती है जब किसी संक्रमण के खिलाफ शरीर की प्रतिक्रिया अपने ही ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचाने लगती है। हर साल वैश्विक स्तर पर लगभग पांच करोड़ लोगों को प्रभावित करती है।

सेप्सिस के 6 लक्षण क्या हैं जो हर माता-पिता को पता होने चाहिए

1.नीली, ग्रे, पीली या धब्बेदार त्वचा जो होंठ या जीभ पर नजर आ सकता है। यह हाथों की हथेलियों या पैरों के तलवों पर आसानी से देखा जा सकता है।

2.शरीर पर एक दाना निकलना, जिसे दबाने पर भी वो दबता नहीं हैं। यह मेनिन्जाइटिस के समान होता है।

3.सांस लेने में दिक्कत (आप घुरघुराने की आवाज या पेट की पसलियों में दर्द नोटिस कर सकते हैं।)

4.सामान्य से ज्यादा नींद आना या जागने में मुश्किल होना।

5.एक कमजोर, ऊंची आवाज़ में रोना जो उनके सामान्य रोने की तरह नहीं है।

6. पहले की तरह रिएक्शन नहीं देना, खाने में रूची नहीं लेना।

बड़े बच्चे या व्यस्क में इस बीमारी के कुछ अन्य लक्षण

भ्रमित होना, अस्पष्ट बोली जो समझ में नहीं आ रहा हो।

सेप्सिस का ट्रीटमेंट

यदि व्यक्ति में कोई ऐसा संक्रमण हो जो ठीक न हो रहा हो या जिसके लक्षण, जैसे लालिमा, सूजन, तकलीफ़, दर्द हो। बुखार और कंपकंपी दिख रही हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए।