सार

Snow Mushrooms For Skin Care: खूबसूरत और बेदाग स्किन के लिए इन दिनों स्किन केयर प्रोडक्ट में स्नो मशरूम को मेन इंग्रीडिएंट्स के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। स्नो मशरूम K-Beauty का खास प्रोडक्ट बन चुका है।

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल मार्केट में बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट बिक रहे हैं जो खुद को सबसे बेहतर बताते हैं। कोरियन ब्यूटी के दीवाने लोग हमेशा K ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं। आपको सुनकर खुशी होगी कि K- ब्यूटी के स्किन केयर का फॉर्मुला पता चल गया है। स्किन को चमकदार बनाने के लिए खास तरह के फंगस का इस्तेमाल किया जाता है। इस फंगस को 'स्नो मशरूम' के नाम से जाना जाता है। स्नो मशरूम का इस्तेमाल त्वचा में करने से न सिर्फ नमी लॉक हो जाती है बल्कि फाइन लाइंस भी कम होती है। जानिए स्नो मशरूम त्वचा को क्या फायदे पहुंचाता है। 

एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त स्नो मशरूम

मशरूम एक प्रकार का फंगस है जो अब स्किन केयर प्रोडक्ट का मेन कम्पोनेंट बन रहा है। माना जाता है कि शाही तांग राजवंश के समय से स्नो मशरूम का इस्तेमाल स्किन की सुंदरता के लिए किया जा रहा है। स्नो मशरूप स्किन को हाइड्रेड रखने का काम करता है। स्पंजी कवक सफेद रंग का जिलेटिनस है। स्किन केयर प्रोडक्ट में मशरूम का इस्तेमाल करने से त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट्स बेनिफिट्स मिलते हैं।

स्नो मशरूम त्वचा के लिए वरदान

अधिक उम्र होने पर चेहरे में फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं। स्नो मशरूम युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल एजिंग की समस्या झेल रहे लोगों को फायदा पहुंचाता है। स्नो मशरूम में हयालूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) पाया जाता है जो त्वचा में नमी बनाए रखता है। वहीं फैटी एसिड त्वचा को सूखने बचाती है। स्नो मशरूम में त्वचा को सूजन से बचाने के गुण भी होते हैं। स्नो मशरूम में पाया जाने वाला कोजिक एसिड स्किन का कलर साफ करने में भी मदद करता है।

कोरियन ब्यूटी (K-Beaty) और जैपनीज ब्यूटी (J-Beaty) प्रोडक्ट में स्नो मशरूम इस्तेमाल होने के साथ ही इन्हें डाइट में भी शामिल किया जाता है। अगर आप भी त्वचा की खूबसूरती को दोगुना चमकाना चाहती हैं तो स्नो मशरूम वाले प्रोडक्ट चुन सकती हैं। 

और पढ़ें:  नहीं छूट रही Smoking? ये पीला फल Health Benefits के साथ छुड़ देगा गंदी आदत