Weight Loss इंजेक्शन को मंजूरी, बिना मेहनत पाएं पतली कमर और कर्वी फिगर
Mounjaro injection for weight loss: बैरियाट्रिक सर्जरी के बारे में तो सुना ही था, लेकिन अब आपको इससे बेहतर ऑप्शन मिलने जा रहा है। क्योंकि इंडिया में भी वजन घटाने वाला इंजेक्शन माउंजारो आ रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
वजन घटाने के लिए आया इंजेक्शन
मोटापे और भारी वजन से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। आयदिन गूगल पर नए-नए तरह की वेट लॉस ट्रिक्स सर्च किए जाते हैं। लेकिन अब वेट गेन की समस्या के जूझ रहे भारतवासियों के लिए एक बड़ी खबर है। भारत सरकार ने हाल ही में एक ऐसे इंजेक्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है, जिसे वजन घटाने में कारगर बताया जा रहा है।
माउंजारो इंजेक्शन को मिली मंजूरी
अब तक आपने वेट लॉस के लिए ऑपरेशन यानी बैरियाट्रिक सर्जरी के बारे में तो सुना ही था, लेकिन अब आपको इससे बेहतर ऑप्शन मिलने जा रहा है। क्योंकि इंडिया में भी वजन घटाने वाला इंजेक्शन माउंजारो आ रहा है।
1500 रुपए इंजेक्शन की कीमत
अमेरिकी कंपनी इलाय लिली द्वारा बनाए गए माउंजारो इंजेक्शन में इस्तेमाल होने वाली दवा का नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) है। इसका उपयोग पहले टाइप-2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में किया जाता था लेकिन अब इससे वेट लॉस में मदद मिलने वाली है। एक इंजेक्शन की कीमत करीब 1500 रुपए बताई जा रही है।
क्या होंगे मोटापा बढ़ने के चांसेस?
एक्सपर्ट्स की मानें तो 72 हफ्तों में ये इंजेक्शन मोटापे को 20.9% तक कम कर सकता है। आपको हर पांचवे दिन इस इंजेक्शन को लेना होगा और अगर आप बंद कर देते हैं तो फिर से मोटापा बढ़ने के चांसेस बन जाएंगे। इसीलिए एकबार लेने के बाद आप इसे बंद नहीं कर सकते हैं।
कब तक भारत में मिलेगा ये इंजेक्शन?
इस अमेरिकी इंजेक्शन को CDSCO की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी भी जल्द मिलने के बाद दिसंबर 2024 तक यह भारत में उपलब्ध हो जाएगा। आपको बता दें, ड्यूराग्लूटाइड नाम का इंजेक्शन और सेमाग्लूटाइड नाम की टैबलेट भी मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन ये अमेरिकी इंजेक्शन दोनों से ज्यादा असरदार बताया जा रहा है।