2 Gram Gold Bali Earrings Designs: 2 ग्राम तक के 18Ct गोल्ड इयररिंग्स हल्के, मॉडर्न और बजट-फ्रेंडली होने के कारण फेमस हैं। इनमें आपको एक से एक बालियों के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाते हैं।

गोल्ड ज्वेलरी का ट्रेंड चाहे जितना बदल जाए, 18Ct गोल्ड इयररिंग्स हमेशा सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं। इसका कारण हल्का वजन, मॉडर्न फिनिश, पॉकेट-फ्रेंडली बजट और हर आउटफिट के साथ मेल खा जाने वाला ग्लैम लुक है। अगर आप 2 ग्राम तक में बनने वाले गोल्ड इयररिंग डिजाइंस ढूंढ रही हैं, तो यहां दिए ये लेटेस्ट, मॉडर्न और कॉम्पैक्ट डिजाइंस आपको एकदम परफेक्ट आइडिया देंगे।

मिनी राउंड स्टड्स ऑफिस के लिए बेस्ट

2 ग्राम में सबसे क्लासी माइक्रो राउंड स्टड्स ऑप्शन है। इनमें मिनिमल गोल्ड रिंग, बीच में छोटा सा AD/सॉलिटेयर या ओपन-सर्कल पैटर्न मिलता है। इसमें शाइन ज्यादा, वजन कम होता है इसीलिए रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट हैं। 

और पढ़ें - 4K में खरीदें गोल्ड स्टड, 18Ct में देखें फैंसी इयररिंग डिजाइंस

मॉडर्न और ट्रेंडी डबल-टोन पेटल गोल्ड इयररिंग्स 

18Ct में व्हाइट और येलो गोल्ड का कॉम्बिनेशन बहुत चलन में है। 2 ग्राम में ट्यूलिप या पेटल स्टाइल बनवाएं। इस तरह के लेटेस्ट डिजाइंस इंडो-वेस्टर्न लुक में सबसे शानदार लगते हैं। शादी–फंक्शन के हल्के लुक में भी ये खूब जमते हैं। 

मिनी लटकन गोल्ड इयररिंग डिजाइन 

अगर आपको झुमका लुक चाहिए लेकिन वजन कम रखना चाहती हैं, तो 2 ग्राम मिनी-लटकन झुमकी बढ़िया ऑप्शन है। छोटी गुंबद, नीचे सिर्फ एक छोटा मोती/घुंघरू के साथ आने वाले ये डिजाइन ट्रेडिशनल फील और बजट फ्रेंडली होते हैं। 

इनफिनिटी लूप इयररिंग्स फ्यूचरिस्टिक स्टाइल

इनफिनिटी या कर्व्ड लूप इयररिंग्स 18Ct में बेहद फेमस हैं। इस तरह के डिजाइंस 2 ग्राम में आसानी से बन जाते हैं। हर फेस-शेप पर ये बहुत ही ज्यादा सूट करते हैं। पार्टी और ऑफिस दोनों में पहनने के लिए ये परफेक्ट रहते हैं।

और पढ़ें - 1G में खिल उठेगा चेहरा, बहू के लिए बनवाएं गोल्ड सुई धागा

फ्लोरल कटवर्क गोल्ड बाली डिजाइन

फ्लोरल बाली डिजाइन हमेशा क्लासिक रहते हैं। 2 ग्राम में आपको ऐसे फ्लोरल कटवर्क और हल्की जाली पैटर्न मिल जाएंगे। बीच में AD स्टोन इन्हें शादी, रिसेप्शन या डेली वियर के लिए ग्रेसफुल बनाती है। गोल्ड सेट के साथ ये बहुत ही आसानी से मैच कर जाते हैं।

हार्ट-शेप 18Ct बालियां यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट

2 ग्राम में सबसे क्यूट ऑप्शन में ये छोटे हार्ट-शेप 18Ct बालियां यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। गोल्ड में लेटेस्ट ट्रेंडिंग स्टाइल आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देते हैं। गिफ्टिंग के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं। साथ ही रोज पहनने में हल्के रहते हैं।