Oxidized Jewellery Cleaning Tips: ऑक्सीडाइज जूलरी का कलेक्शन आज के टाइम में बहुत सी लड़कियों के पास होता है। ऐसे में नमी, मैल या धूल की वजह से ऑक्सीडाइज जूलरी पुरानी और काली हो चुकी है, तो इन टिप्स से दूर करें कालापन और पाएं नई जैसी चमक।

How to Shine Oxidized Jewellery: आज के टाइम में ज्यादातर लड़कियों के जूलरी बॉक्स में ऑक्सिडाइज जूलरी जरूर होती है। झुमका, नेकलेस, रिंग और बैंगल समेत ऑक्सिडाइज जूलरी की ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन एथनिक लुक के साथ हर लड़की का फेवरेट है। ऑक्सिडाइज्ड जूलरी की खूबसूरती ही उसकी मैट ब्लैक फिनिश में छिपी होती है, लेकिन समय के साथ धूल, पसीना, परफ्यूम, हवा और नमी की वजह से ये जूलरी फीकी, काली और बेजान दिखने लगती है। पुरानी और काली पड़ी ऑक्सिडाइज जूलरी को अक्सर लड़कियां फेंक देती हैं या फिर नहीं पहनती हैं। ऐस में अब आपको इसे फेंकना नहीं, पड़ेगा क्योंकि हम लाए हैं, कुछ कमाल की ट्रिक, जिससे इसकी चमक लौटेगी फिर से। बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के घर पर ही फिर से ऑक्सिडाइज जूलरी की चमक लौटाएं इन 5 तरीकों से।

1. बेकिंग सोडा और नींबू से करें डीप क्लीनिंग

ऑक्सिडाइज्ड झुमका और रिंग बहुत ज्यादा काली पड़ चुकी हैं, तो बेकिंग सोडा और नींबू कमाल करने वाला है। एक कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें। हल्का-सा फ्रॉथ बनेगा, जो आपकी जूलरी को डीप क्लीन करेगा। इस पेस्ट को ब्रश से जूलरी पर रगड़ें और 2-3 मिनट बाद पानी से धो दें। ऑक्सिडाइज जूलरी की गंदगी और कालापन साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Silver Jewellery Cleaning: काली पड़ चुकी चांदी मिनटों में चमकेगी, आजमाएं सुनार की सीक्रेट फॉर्मूला

2. टूथपेस्ट से पाएं इंस्टेंट ग्लॉस फिनिश

आपकी फेवरेट ऑक्सीडाइज जूलरी काली और पुरानी दिख रही है तो टूथपेस्ट इसे तुरंत ग्लॉसी बना सकते हैं। एक नॉन- जेल टूथपेस्ट लें और उंगलियों या ब्रश की मदद से जूलरी पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ें। टूथपेस्ट में मौजूद माइक्रो-क्लीनिंग एजेंट्स कालेपन को हटाकर जूलरी को चमकदार बना देते हैं। खासकर ऑक्सिडाइज बैंगल्स और चूड़ियों पर ये फॉर्मूला बहुत काम का है।

3. नींबू-नमक सॉल्यूशन से टार्निश हटाएं

नींबू और नमक का घोल ऑक्सिडाइज्ड लेयर को कंट्रोल करता है और असली शाइन वापस लाता है। गुनगुने पानी में थोड़ा नींबू रस और एक चुटकी नमक मिलाएं। अपनी जूलरी को इसमें 5 मिनट रखें। यह तरीका सभी तरह के ऑक्सिडाइज जूलरी से मैल और पसीने की जमी परत को साफ करता है। सॉल्यूशन से साफ करने के बाद ज्वेलरी को साफ पानी से धोएं और पोंछकर अच्छे से सुखाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें- Cheap Jewellery Cleaner Hacks: आर्टिशियल जूलरी पड़ी काली? 5 सस्ते हैक्स देंगे नई चमक

4. सिरका से जूलरी बनेगी रिफ्रेशिंग

अगर आपकी जूलरी डल हो गई है तो सफेद सिरका बेहतरीन क्लीनर है। एक कटोरी में थोड़ा सिरका लें और कॉटन की मदद से जूलरी पर हल्के हाथ से रगड़ें। सिरका जूलरी के बेस को नुकसान पहुंचाए बिना तुरंत चमक ला देता है। यह तरीका खासकर ऑक्सिडाइज्ड कड़े और हैवी नेकपीस के लिए कारगर है, क्योंकि कड़े और नेकपीस पसीने से जल्दी काले होते हैं।

5. साबुन-पानी से जेंटल क्लीनिंग फॉर्मूला

अगर जूलरी पर सिर्फ धूल या हल्का कालापन है, तो साधारण डिश-सोप और गुनगुना पानी ही काफी है। इसे जूलरी पर 3-4 मिनट रहने दें और फिर ब्रश से धीरे से क्लीन करें। यह तरीका डेली वियर ऑक्सिडाइज्ड रिंग्स और झुमकों के लिए परफेक्ट है क्योंकि यह उनकी फिनिश को खराब किए बिना उसमें जमी गंदगी, धूल और पसीना को साफ करता है।