Gold Plated Earrings: बार-बार सोचने के बाद भी गोल्ड ज्वेलरी नहीं खरीद पा रही हैं तो देखें आर्टिफिशियल चेन इयररिंग्स, जो बिल्कुल दो ताला वाला लुक देते हैं। यहां देखें, लेटेस्ट और फैंसी डिजाइन।
Chain Earrings: शादी के सीजन में आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वेलरी होना बहुत जरूरी है, वरना लुक खिलकर नहीं आता है। ऐसे में अगर आप भी चढ़ाए में चढ़े Gold Jhumka पहनकर सालों से काम चला रही हैं तो जरा ठहर जाइए। आजकल सोना खरीदना हर किसी की जेब एलाऊ नहीं करती है, ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है। बजट फ्रेंडली होने के साथ दिखने में भी ये बिल्कुल असल सोने सी होती है। ऐसे में स्टड, सुई धागा से हटकर ट्राई करें चेन इयररिंग्स, जो हर साड़ी के साथ खूबसूरत और एलीगेंट लगेंगे
लॉन्ग इयरिंग्स लेटेस्ट डिजाइन

ऐसे लंबे आकार वाले इयररिंग्स कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर मैरिड वुमन की कान की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। इसे चेन शेप में जालीदार कड़ियां और फ्लोरल डिजाइन पर बनाया गया है। साथ में बारीक फिलिग्री वर्क खूबसूरत लुक दे रहा है। आप चाहे तो इसमें स्टड भी लगवा सकती हैं, जो आपको और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देगा। बाजार में ऐसी इयररिंग्स 120-150रु की रेंज में आराम से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Ladies Chain Designs: एक साथ चेन-लॉकेट का मजा, 200रु में देखें बेस्ट डिजाइन
चेन झुमका इयररिंग्स

चांदी बालियों से लेकर बड़े-बड़े झुमके कानों को उभार और अट्रैक्टिव लुक तो देते हैं लेकिन भारी होने के कारण इन्हें लंबे वक्त पहनना मुश्किल हो जाता है। इसकी साथ ही ऐसे इयररिंग्स लगभग हर किसी के पास होते हैं। आप आप स्टाइल को अपडेट करते हुए चेन झुमका चुनें। इसे बॉक्स लिंक चेन के साथ जोड़ते हुए लोटस मोटिफ फ्लावर, फिलिग्री वर्क पर बनाया गया है। इसे स्पेशल डोम स्टाल झुमका दे रहे हैं। आपको 300रु तक ऐसे इयररिंग्स खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bangle Designs: गोल्ड नहीं स्टाइल चलेगा ! इन कंगनों से लुक करें कंप्लीट
गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स

नक्काशी और एंब्रोसिंग वर्क पर आने वाले ये गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स वजन में हल्के लेकिन दिखने में बिल्कुल 1 तोला वाला अंदाज दे रहे हैं। इसे भी जालीदार पैटर्न, संकली चेन पर बनाया गया है, जहां चेन दो पार्ट में डिवाइड है। साथ में स्नैक पैटर्न वाली दूसरी चेन लुक इंहेंस करेगी। गोल्ड प्लेटेड पर ऐसे इयररिंग्स 100-200रु के बीच खरीदे जा सकते हैं।
