Baby Bangle Designs Latest: बच्चे के लिए सोने का कड़ा या ब्रेसलेट खरीदने के लिए जेब एलॉऊ नहीं कर रही है तो 22Kt की बजाय ब्रास ब्रेसलेट और बैंगल चुनें जो अमेजन सेल 2026 में मात्र 250रु में लिस्टेड है।
Baby Bangles: घर में किलकारी गूंजी हैं लेकिन हॉस्पिटल, बिल और दवाइयों के चक्कर में सारा बजट बिगड़ चुका है। वैसे तो हिंदू धर्म में बच्चों को सोने कंगन पहनाएं जाने की मान्यता है लेकिन जब जेब एलाऊ न करें तो टेंशन और अफसोस दोनों होता है। ऐसे में अगर कहा जाए कि असली गोल्ड तो नहीं पर आप 300रु में नवजात के हाथों में सोने के कड़े वाली शाइन दे सकती हैं तो क्या कहेंगी। दरअसल, इस समय अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल जारी है। जहां बेबी बैंगल्स पर 30% से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ डील और ऑफर लेकर आए हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बीड बैंगल ब्रेबी ब्रेसलेट (Bangle Bracelet For Kids)

बच्चों के हाथ बहुत नाजुक होते हैं। इसलिए ज्यादा घुंघरू वाली डिजाइन नुकसान पहुंचा सकती है। इसकी बजाय आप छोटे-छोटे बीड वाला बेबी बैंगल चुनें, जो 2 महीने से 1 साल के बच्चे के लिए बेस्ट है। इसे ब्रास मटेरियल पर छोटे-छोटे मोतियों को आपस में जोड़कर बनाया गया है। चेन पैटर्न पर आने वाला ये बेबी ब्रेसलेट अमेजन पर 51% डिस्काउंट के साथ ₹245 में लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- Gold Jewelry White: 22kt महंगा तो क्या हुआ, वाइट गोल्ड संग करें बेटी की विदाई
बेबी कड़ा डिजाइन (Gold Plated Baby Bangle Anklets)

न्यू बॉर्न गर्ल के लिए आप इस तरह के घुंघरू वाले कंगन चुनें। अगर इसे 22 कैरेट में बनवाने जाएंगे तो ये 30000-40000रु की रेंज से कम तो बिल्कुल नहीं मिलने वाले हैं। इसलिए बजट के साथ स्टाइल दिखाते हुए अमेजन से गोल्ड प्लेटेड पर हुबहू कड़े ऑर्डर करें, जोकि 33% ऑफर संग 199रु में उपलब्ध है। खासियत देखें तो यह एडजस्ट स्टाइल पर आती हैं, यानी यहां साइज की टेंशन नहीं होगी। इतना ही नहीं इस प्रोडक्ट को बनाने वाली DHASRAM ब्रांड दावा करती है कि यह निकल फ्री है जो बच्चों की स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। यहां आपको हाथ के कंगन के साथ सेम डिजाइन पर सेम एंकलेट भी मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए मेन साइट देखें।
ये भी पढ़ें-Yellow Bangles: मौका है लूट लो ! 5 गोल्ड लुक बैंगल केवल 300₹ में
बेबी गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन (Bracelet for Baby)

हर घर में बच्चों को नजर से बचाने के लिए काले मोती की माला या धागा पहनाया जाता है। समय के साथ अब स्टाइल भी बदल चुकी है। आजकल न्यू बॉर्न बेबी के लिए काले मोतियों पर बने सिल्वर-गोल्ड (Silver Gold Baby Bangle) मिल जाएंगे, ये काफी महंगे होते हैं लेकिन हूबहू डिजाइन अमेजन पर JHB ब्रांड ऑफर ब्रास मटेरियल पर ऑफर कर रहा है। ये ब्रेसलेट बेटा और बेटी दोनों के लिए परफेक्ट है, जिसमें लॉबस्टर लॉक दिया गया है, यानी ये आसानी से खुलेगा भी नहीं और कमाल लगेगा। आप इसे 51% डिस्काउंट के साथ ₹246 में खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
