Gold Bangle Designs: फैंसी कंगन की डिजाइन जो 25+ से 50 साल की उम्र की महिलाओं पर खिलेंगे। यहां देखें ऐसे लेटेस्ट पैटर्न जो हर लड़की और मैरिड वूमन के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए। 

महिलाओं के लिए आउटफिट जितना जरूरी होता है, उतनी ही ज्वेलरी भी। आप भी कुछ खरीदना चाहती हैं लेकिन लगता यही है कि इसे पहनेगा कौन तो ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। दीदी से लेकर मम्मी भी चूड़ी, कंगन हर ड्रेस के साथ लेती होंगी। ऐसे में क्यों न ऐसे बैंगल्स में इन्वेस्ट किया जाए जिसे 25 साल की उम्र में आप भी पहनें और 50 साल की एज में मां भी। यहां देखें ऐसे कड़ा डिजाइन के बारे में, जो समय के साथ ग्रेस और ब्यूटी बढ़ाते हैं।

सिंपल गोल्ड चूड़ियां

यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन के लिए सिंपल गोल्ड चूड़ियां परफेक्ट विकल्प है। आप इसे बिना नक्काशी के खरीदें। इन्हें सिंगल और चूड़ियों के साथ टीमअप किया जा सकता है। ये डेली वियर, ऑफिस से लेकर कैजुअल अटायर संग शानदार लुक देगी।

कुंदन कंगन डिजाइन

सोने की फॉइल में जड़े हुए कुंदन टाइमलेस ग्रेस देते हैं। इसे डेली वियर तो नहीं लेकिन शादी-फंक्शन के लिए चुना जा सकता है। पारंपरिक और शाही पहचान के लिए ये बैंगल्स परफेक्ट रहेंगे। आपको 22kt Gold से गोल्ड प्लेटेड डिजाइन में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Gold Bracelet: पोते पर दादी लुटाएं प्यार, पहनाएं सोने का ब्रेसलेट

सिल्क थ्रेड कंगन

परंपरा और शाही डिजाइन के साथ आने वाले सिल्क थ्रेड कंगन हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर जाता है और शानदार लुक देता है। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न से कैजुअल ड्रेस संग वियर करें। बाजार में 150-200रू में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। इतना ही नहीं गोल्ड-सिल्वर पर इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- कंजूस नहीं स्मार्ट बनें ! बीवी के बर्थडे के लिए 7 डायमंड ज्वेलरी

पर्ल बैंगल डिजाइन

सॉफ्ट और फेमिनिन लुक के लिए मोती कंगन बहुत शानदार लुक देती है। आप इसे रियल गोल्ड, या ब्रास मटेरियल पर ले सकती है। ये सिल्क से बनारसी साड़ी के साथ सेसी लुक देते हैं। यह कंगन डिजाइन ब्रंच और फॉर्मल लुक के लिए भी परफेक्ट च्वाइस है।

बैंगल ब्रेसलेट

उम्र कोई भी हो बैंगल ब्रेसलेट का क्रेज कभी पुराना नहीं होता है। रियल गोल्ड, चांदी से लेकर ब्रास में इसकी ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे। आप इसे सिंगल पीस पर पहनें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। तस्वीर में प्लोरल डिजाइन को हाइलाइट करते हुए छोटे-छोटे नग लगे हैं। 

ऑक्सीडाइज्ड कड़ा डिजाइन

गोल्ड-सिल्वर के साथ वॉर्डरोब में ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स भी होने चाहिए। आजकल हर उम्र की महिलाओं को ये खूब पसंद आ रहे हैं। आप भी अक्सर बाहर जाती हैं तो सोने-चांदी से हटकर 150रु वाले ये कड़े भी पहन सकती हैं।