Customized Baby Gold Jewellery: घर में नया मेहमान आया है, और आप उन्हें खास तोहफा देने की सोच रहे हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए कस्टमाइज्ड गोल्ड ज्वेलरी को ऑप्शन बनाएं। यहां देखें, ऐसे ही कुछ यूनिक आइडियाज जो काम आसान करेंगे।

सोना-चांदी भारतीय महिलाओं की निशानी है। इसके बिना कुछ भी शादी-फंक्शन कंप्लीट नहीं होता है, लेकिन बीते कुछ सालों में बच्चों के लिए भी कस्टमाइज जूलरी का ट्रेंड बढ़ा रहा है। घर में भी किलकारी गूंजी है और आप भी नए सदस्य को यूनिक तोहफा देना चाहते हैं तो फैशन और ट्रेडिशन को एक साथ जोड़ते हुए देखें Newborn Customised Jewellery आइडियाज, जो काम आसान करने के साथ ही महफिल में सबसे यूनिक लगेंगे।

बर्थ डेट गोल्ड नेकलेस

Gold Chain में थोड़ा सा ट्विस्ट जोड़ते हुए बेबी के लिए आप रोम अंको या फिर नाम के साथ डेट ऑफ बर्थ लिखवाएं। ये डिजाइन, लड़के और लड़की दोनों के लिए परफेक्ट है। ये सोने के अलावा सिल्वर में भी बनकर तैयार हो जाएगा। अगर इसे कस्टमाइज करा रहे हैं तो चेन सिंपल रखते हुए लॉकेट हैवी रखें। इसे लंबे वक्त तक संभालकर रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Gold Earrings: 100% मजबूती संग बेटी के लिए खरीदें सोने की बाली

बेबी ब्रेसलेट विद नेम

नामकरण सेरेमनी के लिए आप बच्चे को उसके नाम का Gold Bracelet पहना सकते हैं। ये यादगार तोहफा होने के साथ बड़े होने तक बच्चे का साथ निभाएगा। आप इसे ऑनलाइन या किसी भी निजी गोल्ड शॉप पर ऑर्डर देकर इसे बनवा सकेंगे।

बर्थ स्टोन चेन नेकलेस

हिंदू परंपरा में जन्म के साथ बच्चे का बर्थ स्टोन भी देखा जाता है। ऐसे में आप गोल्ड या चांदी के साथ इसे लेकर नेकलेस बनवा सकते हैं। ये ताउम्र यूज फुल होने के साथ स्टाइलिश भी लगती हैं। हालांकि, इसे बनवाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Gold Pendant: मंगलसूत्र-चेन का चार्म, पहनें 18kt सोने का लॉकेट

गोल्ड कड़ा फूल विद रिंग

ज्यादा सोच-विचार करने की बजाय आप सोने के हथफूल विद रिंग भी कस्टमाइज करा सकते हैं। ये बेबी बॉय से ज्यादा बेटी की हाथों की सुंदरता बढ़ाएंगे। आप चाहें तो उनके नाम का पहला अक्षर या फिर बर्थ डेट लिखवाएं। साथ में मोती और नग चार्म कंप्लीट कर देंगे।

बेबी ज्वेलरी बायिंग टिप्स

  • ज्यादा हार्ड मटेरियल खरीदने से बचें
  • एडजेस्टबल पैटर्न चुनें, ताकि लंबे वक्त तक पहना जा सके
  • लोकल सुनार और ऑनलाइन कस्टम मेकर्स काम आसान करेंगे
  • किसी को गिफ्ट दे रहे हैं तो डिटेल कार्ड में प्यार भरा मैसेज लिखें

कस्टमाइज ज्वेलरी कहां से बनवाएं ?

लोकल ज्वेलरी शॉप पर एंग्रेविंग का पता लगाएं। इंस्टाग्राम से लेकर ऑनलाइन ऐसे कई स्टोर्स मौजूद हैं तो कस्टमाइज ज्वेलरी की सुविधा ऑफर करते हैं। पसंद और बजट के हिसाब से इन्हें चुना जा सकता है।