Divyanka Tripathi Earrings: आर्टिफिशियल इयररिंग्स ट्रेंड में दिव्यांका त्रिपाठी के स्टाइलिश झुमके शामिल हैं, जो सिर्फ ₹300 में उपलब्ध हैं। गोल्डन, मॉल्टीकलर स्टोन और मंदिर ज्वेलरी डिजाइनों में ये झुमके शादी, पार्टी और फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं।

Earrings Designs: आने वाले महीने में कई पर्व-त्योहार आने वाले हैं, जिनमें लड़कियां एथनिक वियर पहनकर खुद को सजाती-संवारती हैं। एथनिक वियर का लुक इयररिंग्स के बिना अधूरा लगता है। अगर आप गोल्ड और सिल्वर इयररिंग्स पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार आर्टिफिशियल इयररिंग्स ट्राई करें। यहां हम आपको टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के कुछ इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप सिर्फ ₹300 के अंदर खरीदकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

चांदबाली और झुमका डिजाइंस 

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हमेशा अपने एथनिक लुक्स से फैशन गोल देती हैं और उनके इयररिंग्स हर बार उनके आउटफिट को और खूबसूरत बना देते हैं। पिंक सूट के साथ उन्होंने हैवी गोल्डन-ग्रीन झुमके पहने हैं, जो रॉयल टच दे रहे हैं। ब्लू एथनिक आउटफिट के साथ उन्होंने लंबे झुमके कैरी किए हैं, जो उनके लुक को और एलीगेंट बना रहे हैं। वहीं मैजेंटा लहंगे के साथ दिव्यांका ने गोल्डन और ग्रीन स्टोन वाले इयररिंग्स पहने हैं, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट फेस्टिव वाइब दे रहे हैं।

यूनिक झुमका डिजाइंस 

इन तीनों इयररिंग्स डिजाइंस बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लुक देने वाले हैं। पहली डिजाइन गोल्डन झुमकों की है जिसमें मल्टी-लेयर झूलते हुए मोती लगे हैं, जो क्लासिक और रॉयल टच देती है। दूसरी डिज़ाइन में ग्रीन और रेड स्टोन से जड़े गोल्ड झुमके हैं, जिनके नीचे पर्ल लटकन है, ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का कॉम्बिनेशन है। तीसरी डिजाइन सबसे यूनिक है, जिसमें मंदिर-ज्वेलरी स्टाइल की देवी आकृति और डबल-लेयर झुमके लगे हैं, जो इसे और भी रिच व ग्रैंड बनाते हैं। ये तीनों डिजाइंस शादी, पार्टी और फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।

पर्ल झुमका और डैंगलर इयरिंग्स

दिव्यांका की ये तीनों इयररिंग्स डिजाइंस हर मौके पर आपके लुक को स्टाइलिश और ग्रेसफुल बना देंगी।। पहली डिजाइन व्हाइट और गोल्डन झुमकों की है, जिसमें मोतियों का बारीक काम किया गया है और ये ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट हैं। दूसरी डिज़ाइन मल्टीकलर स्टोन और पिंक-गोल्ड कॉम्बिनेशन वाली है, जो साड़ी या एथनिक ड्रेस के साथ खासतौर पर खूबसूरत लगती है। तीसरी डिजाइन लॉन्ग डैंगलर स्टाइल की है जिसमें रेड और व्हाइट मोतियों की लटकन है, जो पार्टी और फेस्टिव वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इनकी खासियत यह है कि ये सभी खूबसूरत इयररिंग्स आपको सिर्फ ₹300 की किफायती कीमत में मिल जाते हैं।